आरोपी के पास से 500 के 210 नोट बरामद, माकड़ी मार्केट में सर्कुेलेट करना चाहता था
कोंडागांव पुलिस ने एक युवक के पास से 500 के 210 नकली नोट बरामद किए हैं। साथ की एक पैशन प्रो बाइक भी जब्त की है, जिस पर कांग्रेस उपाध्यक्ष का टैग लगा हुआ है। पुलिस ने बताया आरोपी युवक नकली नोट माकड़ी के मार्केट में सर्कुलेट करना चाहता था।
सोमवार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि वो नीली रंग की बाइक से फरसगांव की ओर निकला है। उसके पास एक लाल रंग का बैग भी है, जिसमें नकली नोट हैं।
सूचना मिलते ही फरसगांव पुलिस हरकत में आई और पासंगी पुलिया के आगे नाकेबंदी कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया।आरोपी की पहचान राजेश सोरी (32 साल) के रूप में हुई है। जिसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।