सस्पेंड SI और एक नेता ने की थाने में सेटिंग, एंट्री फीस 500 रुपए, हर चकरी में पुलिस का कमीशन तय
इसी एकता परिसर में जुआ चल रहा है।छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में हर दिन जुआ का फड़ सज रहा है। वहीं आज धनतेरस से दिवाली की रात तक दक्षिण बस्तर का सबसे बड़ा जुआ का फड़ सजाने की तैयारी है। इसको लेकर एक सस्पेंड SI, एक नेता और कुछ रसूखदारों ने दंतेवाड़ा पुलिस थाने में सेटिंग की है। उस फड़ में एंट्री.दंतेवाड़ा जिला मुख्यालय के पातररास में निर्माणधीन एकता परिसर, कुम्हाररास में डोंगरी पारा और कतियाररास में मॉडल स्कूल के नजदीक 3 बड़े फड़ हर दिन सज रहे हैं।
वहीं आज से और बड़े स्तर पर फड़ सजेंगे। वहीं सोमवार की देर रात दैनिक भास्कर की टीम को सूत्रों से जानकारी मिली कि एकता परिसर में करोड़ों का जुआ चल रहा है। वहीं रात में हम मौके के लिए निकले।संतरी ड्यूटी पर तैनात रहते हैं लोगपरिसर के बाहर हमें एक युवक मिला। जो फड़ की संतरी ड्यूटी कर रहा था। हमने बताया हमारे पास 20 हजार रुपए हैं, हम भी जुआ खेलने जाएंगे।
किधर से जाएं? फड़ कहां है? युवक ने बताया कि एकता परिसर में है। एंट्री फीस 500 रुपए लगेगा आप के पास पैसे कितने भी हो फर्क नहीं पड़ता। जब हमने कहा कि वहां पुलिस तो नहीं आएगी, तो युवक ने कहा कि नहीं आएगी, सब सेट हैं।ये तस्वीर डोंगरी पारा जाने वाले रास्ते की है। हम रात में भी इस जगह पर गए थे।दंतेवाड़ा पुलिस थाना में हर फड़ की हर चकरी का कमीशन बंधा हुआ है।
सामान्य दिनों में हर फड़ से एक दिन का 15 हजार यानी महीने का 4 लाख 50 हजार रुपए और सिर्फ दिवाली के 3 दिन के लिए लाखों रुपए दिए गए हैं। युवक की सारी बातों को हमने प्रमाण के तौर पर गोपनीय रूप से रिकॉर्ड कर लिया है।वहीं युवक से बातचीत करने के बाद हम एकता परिसर के नजदीक पहुंचे। कैंपस में जाते ही हमें 2 और युवक दिखे।
वे भी फड़ के लिए संतरी ड्यूटी कर रहे थे। जिन्होंने हमें दूर से ही पहचान लिया था। उन्होंने एकता परिसर में जुआ खेल रहे जुआरियों को इसकी खबर कर दी। जिसके बाद सभी लोग पीछे के रास्ते से मौके से भाग निकले।कुल 3 बड़े फड़ सजेंगेदंतेवाड़ा जिले के पुलिस सूत्रों ने हमें बताया कि आज रात 3 जगह बड़े फड़ सजने की तैयारी है। पुलिस थाना में निचले स्तर के जवान से लेकर थाना के अधिकारी तक सब का कमीशन पहुंच गया है।
वो जवान सेट हैं जिनका अफसर के साथ अच्छा सांठ-गांठ है। बाकी जैसे-जैसे गेम होगा वैसे-वैसे कमीशन पहुंचता जाएगा।उन्होंने कहा कि पुलिस के ही 3-4 जवान सिविल ड्रेस में फड़ में मौजूद रहते हैं, जो कितनी चकरी हुई इसको नोट कर कमीशन लेते हैं। जब हमने जवान से पूछा कि आप बड़े अधिकारियों से शिकायत क्यों नहीं करते तो उन्होंने जवाब दिया कि हम निचले लेवल के हैं। कुछ कह दिए तो हमारे साथ गलत कर दिया जाएगा।दंतेवाड़ा ASP आरके बर्मन से सीधी बातसवाल- दिवाली में जगह-जगह जुआ खेला जाता है।
इस क्राइम को रोकने दंतेवाड़ा पुलिस कितनी तैयार है?जवाब- हमारी पुलिस की टीम पूरी तरह से तैयार है। हरदिन, रात के वक्त पेट्रोलिंग की जा रही है। जो पॉइंट्स मिलते हैं वहां जाते हैं। टाइट पुलिसिंग रहेगी।सवाल- सूत्र बता रहे हैं जुआ का बड़ा फड़ सज रहा है। आज भी बड़े स्तर पर जुआ चलेगा, आप लोग कैसे काम करेंगे?जवाब- हमने अलग-अलग लोकेशन में अपनी टीमों को तैनात कर रखा है। जहां भी हमें जानकारी मिलेगी वहां पहुंचकर रेड की कार्रवाई करेंगे। यदि आप लोगों को कुछ पता चलता है तो जरूर बताइए। निश्चित तौर पर कार्रवाई करेंगे।सवाल- हम रात में भी स्टिंग के लिए पहुंचे थे।
हमें देखकर जुआरी भाग निकले। सूत्र बता रहे हैं कि दंतेवाड़ा पुलिस थाने में जुआ खेलाने तगड़ी सेटिंग हुई है। हर चकरी का कमीशन बंधा हुआ है।जवाब- ऐसा नहीं है। हम क्राइम को कभी बढ़ने नहीं देंगे। हमें जब भी जहां से भी खबर मिलेगी हम तत्काल कार्रवाई करेंगे।क्या है एकता परिसर?दंतेवाड़ा में एक ही जगह में सर्व समाज के लिए भवन निर्माण किया जा रहा है। यह स्थल दंतेवाड़ा-बचेली मुख्य सड़क के किनारे ही स्थित है। लेकिन अब यह जुआरियों का अड्डा बना हुआ है।
Editor In Chief