ED Raid: छत्तीसगढ़ और झारखंड में ED रेड, बार कारोबारी, IAS और अफसरों के करीबियों के घर दबिश

Rajjab Khan
1 Min Read

ED raid In jharkhand and Chhattisgarh: प्रवर्तन निदेशालय ने मंगलवार सुबह को छत्तीसगढ़ और झारखंड में दबिश दी है।छत्तीसगढ़ में कटोरा तालाब इलाके में ईडी की टीम ने छापा मारा है। बार संचालक के घर ईडी ने दबिश दी है। छत्तीसगढ़ में जहां कारोबारी के ठिकानों पर ईडी के अधिकारियों ने छापा मारा है, तो वहीं झारखंड में वरिष्ठ आईएएस अधिकारी विनय चौबे, उत्पाद विभाग के संयुक्त सचिव गजेंद्र सिंह समेत अन्य करीबी रिश्तेदार और संबंधित अधिकारियों के सीए के ठिकानों पर छापा मारा है। इन छापेमारी के भी तार छत्तीसगढ़ से जुड़े हैं। ये कार्रवाई शराब घोटाले मामले में की गयी है।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ईओडब्ल्यू ने पहले ही इस मामले में उत्पाद विभाग के तत्कालीन सचिव विनय कुमार चौबे और संयुक्त सचिव गजेंद्र सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी। रांची के विकास कुमार ने एफआईआर दर्ज कराने को लेकर आवेदन दिया था, जिसके बाद रायपुर में प्राथमिकी दर्ज हुई। आवेदन में कहा गया था कि शराब घोटाले की पूरी साजिश रायपुर में ही रची गयी थी और आबकारी नीति में फेरबदल कराया।

मोहम्मद रज्जब बिलासपुर 9755114786

Share This Article