वित्तमंत्री की मौजूदगी में नगर निगम व एनटीपीसी के बीच एमओए हस्ताक्षरछत्तीसगढ़ के रायगढ़ में वित्तमंत्री ओपी चौधरी की मौजूदगी में नगर निगम व NTPC के बीच करीब 43 करोड़ रूपए की लगात से बनने वाले नालंदा परिसर निर्माण के लिए एमओए (मेमोरेंडम ऑफ एग्रीमेंट ) पर हस्ताक्षर किया गया।
कार्यक्रम पोस्ट ऑफिस रोड स्थित वित्तमंत्री के क.इस दौरान वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने 3 करोड़ रूपए से अधिक की लागत से बनने वाले 7 बीटी सड़क का भी भूमिपूजन किया। कार्यक्रम के दौरान वित्तमंत्री ने कहा कि NTPC का रायगढ़ विधानसभा क्षेत्र में प्लांट स्थापित है और उन्होंने अपना कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिब्लिटी निभाते हुए नालंदा परिसर के लिए करीब 43 करोड़ का एमओए किया है।
उन्होंने कहा कि 27 करोड़ का फर्स्ट फेस में बिल्डिंग बनेगा और उसके आगे नालंदा परिसर को एक राष्ट्रीय स्तर की लाइब्रेरी के रूप में विकसित करने का काम रायगढ़ में किया जाएगा। ताकि रायगढ़ की आने वाली पीढ़ी ज्ञान आधारित समाज का लाभ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक लेकर एक नई ऊंचाई तक पहुंच सके।
NTPC के सहयोग से नालंदा परिसर का निर्माण किया जाएगाटेंडर की स्वीकृति की जा चुकी वित्त मंत्री व रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी ने कहा कि रायगढ़ को विकास की नई ऊंचाई पर ले जाना हम सबका सपना है। जिसमें आने वाली पीढ़ी का सक्रिय योगदान होगा और नालंदा परिसर इसके लिए मजबूत बुनियाद तैयार करने का कार्य करेगी। एनटीपीसी के सहयोग से नालंदा परिसर का निर्माण किया जाएगा।
इसके लिए टेंडर की स्वीकृति दी जा चुकी है।कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधि व भाजपा कार्यकर्ताNTPC ईडी ने कहा वित्तमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट NTPC के ईडी अनिल शर्मा ने कहा कि एनटीपीसी नालंदा लायब्रेरी के साथ सहयोग कर रहा है और ये प्रदेश के वित्तमंत्री ओपी चौधरी का ड्रीम प्रोजेक्ट है।
उन्होंने कहा कि वित्तमंत्री ओपी चौधरी का सपना है कि आने वाले जनरेशन को, आने वाले विकसित भारत के लिए तैयार करना है। उसी को लेकर आज NTPC ने अपना सहयोग दिया है।लाइब्रेरी में होगी ये सुविधाएं बताया जा रहा है कि नालंदा परिसर लाइब्रेरी 24/7 स्टडी जोन होगा। जहां 500 से अधिक बच्चे एक साथ पढ़ सकेंगे इसकी सुविधा होगी।
इस लायब्रेरी में 25 हजार किताबों के संग्रह के साथ अंतराष्ट्रीय स्तर के ई-बुक एक्सेस करने की भी सुविधा होगी। तीन कॉन्फ्रेंस हाल के साथ कैफेटेरिया होगा।
सिविल सर्विसेज के साथ मेडिकल, इंजीनियरिंग, क्लैट की तैयारी के साथ मैथ्स ओलिंपियाड के लिए भी किताबें यहां होगी। करियर गाइडेंस सेमिनार का आयोजन होगा। 100 से अधिक कंप्यूटर के साथ इंटरनेट के लिए वाईफाई की सुविधा भी छात्रों को यहां मिलेगी।
5 वीं के बाद बच्चों को नवोदय विद्यालय, सैनिक स्कूल में प्रवेश के लिए तैयारी के लिए एक किड्स स्टडी जोन भी अलग से तैयार होगा। जहां उनके सिलेबस के अनुसार किताबें और स्टडी मटेरियल उपलब्ध रहेगा।