सूरजपुर मामले में सरकार के बुलडोजर एक्शन पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने सरकार पर सवाल खड़े किए हैं, उन्होंने कहा है कि बुलडोजर कलर पर सुप्रीम कोर्ट ने अपना गाइड लाइन दे दिया है, शायद एक बार राज्य सरकार को उसे देख लेना चाहिए।
थाना में प्रशांत साहू को पीट कर मारा गया क्या थाने पर बुलडोजर नहीं चलना चाहिए।रविवार रात से ही कड़ी सुरक्षा के बीच पुलिस बल तैनात है।बलरामपुर के कोतवाली पर भी चले बुलडोजर बलरामपुर में कोतवाली में गुरुचरण की पीट पीट कर हत्या कर दी गई, यहां बुलडोजर चलना चाहिए कि नहीं चलना चाहिए, मैं सरकार से पूछता हूं कि प्रशांत साहू की हत्या में बुलडोजर कहां चलेगा? क्या बलरामपुर के कोतवाली में बुलडोजर चलेगा?
नियम कानून सब के लिए बराबर है या दोहरा राजनीति कर रही सरकार बता दे।प्रदेश में कोई जिला सुरक्षित नहीं छत्तीसगढ़ में कौन सा जिला सुरक्षित है बलोदा बाजार जला, कवर्धा जला, सूरजपुर के बाद अब बलरामपुर जल रहा है। मुख्यमंत्री का गृह जिला भी जल रहा है।
15-20 दिन से जशपुर के लोग भी आंदोलन कर रहे हैं, मुख्यमंत्री का अगर गृह जिला नहीं संभाल रहा है तो प्रदेश कैसा संभालेगा।क्या सरकार सांप्रदायिक भावनाओं को बढ़ाना चाहिए? क्या सरकार फिर यहां दंगा करवाना चाहती है? सरकार को किसी भी जन्म प्रतिनिधि को इतनी छूट नहीं देनी चाहिए कि वह किसी भी जाति, धर्म या संप्रदाय पर कोई बात करें इस पूरे मामले को संज्ञान में लेकर सरकार को अपने जनप्रतिनिधि के ऊपर कार्रवाई करनी चाहिए।उपचुनाव को लेकर कांग्रेस तैयार उपचुनाव को लेकर सभी लोग अपना-अपना काम कर रहे हैं संगठन अपना काम कर रहा है।
प्रत्याशी अपना काम कर रहा है पार्टी लगातार कर रही है लगातार लोगों को जिम्मेदारियां दी जा रही है, कल प्रमोद दुबे दिन भर मेरे साथ थे, कन्हैया अग्रवाल को हमने अलग जिम्मेदारी दी है।प्रमोद दुबे का पूरा परिवार आकाश शर्मा की पत्नी के साथ लगातार डोर टू डोर संपर्क कर रहे हैं। प्रमोद दुबे भी लगातार मेरे साथ चल रहे हैं, अपने वार्ड की वह बैठक भी ले रहे हैं। इसी तरह से और भी कई दावेदार थे वो भी लगातार अपनी सक्रियता बनाए हुए हैं। भाजपा केवल मतदाताओं के बीच भ्रम फैलाने का काम कर रही है।