कार की ठोकर से बाईक चालक की मौत: साथी घायल, खरसिया रोड पर हुआ हादसा

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

स्वीप्ट कार की ठोकर से टेमटेमा के पास हुआ हादसा

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला के खरसिया रोड पर एक सड़क हादसा घटित हुआ है। जिसमें बाईक चालक दो लोगों को कार के चालक ने ठोकर मार दी। इससे एक ग्रामीण की मौत हो गई और उसका साथी घायल हो गया। घटना खरसिया थाना क्षेत्र का है। ग्राम अमझर का रहने वाला सुरेश कुम्हार 36.बच्चों का जाति निवास प्रमाण पत्र बनवाने बाईक पर साथी के साथ गृहग्राम जा रहा था मृतककार चालक मौके से फरार घटना के बाद आसपास के लोगों की काफी भीड़ वहां इक्ट्ठा हो गई। सड़क दुर्घटना को अंजाम देकर आरोपी चालक कार को मौके पर छोड़कर फरार हो गया।

आसपास के लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। ऐसे में पुलिस ने किसी तरह घायल को ईलाज के लिए व मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा और कार को थाना ले आयी है।आरोपी की पता साजी में जूटी पुलिस बताया जा रहा है कि आरोपी कार चालक चपले के पास किसी गांव का रहने वाला है और स्वीप्ट कार चालक चपले से टेमटेमा की ओर से जा रहा था। तभी यह सड़क हादसा हुआ। मामले में पुलिस आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर आगे की कार्रवाई में जूट गई है।

Share This Article