पुलिस गिरफ्त में हत्या के आरोपी, भेजे गए जेल
कोरिया जिले के रामगढ़ चौकीक्षेत्र में खाना नहीं बनाने के मामूली विवाद को लेकर सास ने 23 वर्षीय पत्नी का सिर दीवार से टकरा दिया। गंभीर चोट लगने के कारण महिला की मौत हो गई तो पति, सास एवं ससुर ने उसका शव गोपद नदी के किनारे फांसी के फंदे पर लटका दिया।
जानकारी के मुताबिक, 25 अक्टूबर को रामगढ़ पुलिस चौकी अंतर्गत सिंघोर निवासी सोनसाय पंडो ने पुलिस को सूचना दी कि उसकी पत्नी ललिता पंडो (23) रात में घर में सबको खाना खिलाकर सो गई थी। सुबह उसका शव गोपद नदी के किनारे पेड़ पर फांसी में झूलता मिला। उसने आत्महत्या कर ली है।
सूचना पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया एवं शव परिजनों को सौंप दिया।पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुई हत्या की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ललिता पंडो की मौत सिर में आई गंभीर चोट के कारण ब्रेन हेमरेज से मौत होना एवं मृत्यु के बाद शव को लटकाने का उल्लेख किया गया।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि किए जाने के बाद पुलिस ने धारा 103(1) बीएनएस का अपराध दर्ज किया।पूछताछ में सास ने कबूला गुनाह कोरिया एसपी सूरज सिंह परिहार ने बताया कि पुलिस ने मामले में संदेही पति सोनसाय पंडो, सास लक्ष्मनीया पंडो (42) एवं ससुर सोमार साय पण्डो (43) से पूछताछ की। पूछताछ में लक्ष्मनिया पण्डो ने बताया कि 23 अक्टूबर की दोपहर खाना बनाने को लेकर उसका बहु ललिता के साथ झगड़ा हुआ।
विवाद होने पर लक्ष्मनीया पंडो ने ललिता पंडो का गला पकड़कर सिर दीवाल से टकरा दिया। इससे ललिता बेहोश हो गई।सिर में आई गंभीर चोट के कारण ललिता पंडो की मौत हो गई तो अंधेरा होने पति, सास व ससुर ने मिलकर उसके शव को पेड़ पर फांसी पर लटका दिया। हत्या के आरोपों से बचने के लिए उन्होंने विवाहिता द्वारा आत्महत्या करने की कहानी बनाई। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।