मुख्य आरोपी कुलदीप साहू के निर्माण पर बुलडोजर चलना शुरूछत्तीसगढ़ के सूरजपुर में हेड कॉन्स्टेबल तालिब शेख की पत्नी और बेटी की हत्या के मास्टरमाइंड कुलदीप साहू के पिता एवं चाचा के अवैध निर्माणों पर बुलडोजर कार्रवाई शुरू हो गई है।
कुलदीप साहू के पिता एवं चाचा का करीब 150 डिसमिल भूमि पर अवैध निर्माण ढहाने के.सूरजपुर में 13 अक्टूबर की रात हेड कॉन्स्टेबल तालिब शेख के घर में घुसकर उनकी पत्नी मेहनाज और बेटी आलिया की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई थी। दोनों के शवों को 5 किलोमीटर दूर खेत में फेंक दिया गया था।
हत्या के केस में पुलिस ने मुख्य आरोपी कुलदीप साहू सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया था।रात से ही कड़ी सुरक्षा के बीच तैनात है पुलिस अमलाछह स्थानों पर अवैध निर्माण, सुबह से कार्रवाई सूरजपुर में छह स्थानों पर मुख्य आरोपी कुलदीप साहू के पिता अशोक साहू व चाचा संजय साहू द्वारा डेढ़ सौ डिसमिल भूमि पर अवैध निर्माण को जमीदोज करने की प्रक्रिया के तहत नगर पालिका ने 15 अक्टूबर को नोटिस चस्पा किया था।
नोटिस में उल्लेखित किया गया था कि आपके द्वारा निकाय से बगैर अनुज्ञा प्राप्त किए भवन निर्माण किया गया है, जो छत्तीसगढ़ नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 187 (क) का उल्लंघन है। आप अपना निर्माण हटा ले, अन्यथा नगर पालिका प्रशासन बेदखली की कार्रवाई करने को मजबूर होगा।
सुबह पांच बजे से की कार्रवाई की गई शुरू राजस्व सूत्रों के मुताबिक आरोपित कुलदीप साहू के पिता अशोक साहू का पुराना बस स्टैंड के पीछे वार्ड क्रमांक सात में सवा दो डिसमिल जमीन का पट्टा है, जबकि 60 डिसमिल जमीन में मकान व चारदीवारी का अवैध निर्माण किया गया है।कुलदीप साहू के रिंग रोड मानपुर में 37 डिसमिल, मानपुर मोहल्ले में 25 डिसमिल, वार्ड क्रमांक कब्रिस्तान मोहल्ला में 25 डिसमिल एवं ग्राम तिलसिवां में 25 डिसमिल भूमि पर बिना अनुज्ञा निर्मित मकान एवं चारदिवारी पर बुलडोजर चलाने नोटिस चस्पा किया गया है।
वहीं वार्ड क्रमांक 7 में आवेश रूप से निर्मित मुख्य आरोपित कुलदीप के चाचा संजय साहू के मकान में भी नगर पालिका प्रशासन ने नोटिस चस्पा किया है। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार सभी अवैध निर्माण को ढहाया जाएगा।
बुलडोजर कार्रवाई का अब तक कोई विरोध नहीं हुआ है।तीन अलग-अलग टीमें जुटीं अतिक्रमण हटाने मेंआईजी की गठित टीम कर रही है जांच हत्याकांड का पता चलने पर आक्रोशित भीड़ ने कुलदीप साहू के घर एवं गोदामों में आग लगा दी थी एवं सूरजपुर में प्रदर्शन किया था। मामले में मुख्य आरोपी को पुलिस संरक्षण के आरोप में सूरजपुर के एसएसपी एमआर आहिरे को हटा दिया गया है।
मुख्य आरोपी कुलदीप साहू को पुलिस संरक्षण देने का आरोप है, इसकी जांच के लिए सरगुजा आईजी अंकित गर्ग ने बैकुंठपुर एएसपी मोनिका ठाकुर और बलरामपुर जिले के एसडीओपी एमानुएल लकड़ा के नेतृत्व में जांच टीम बनाई है। जांच टीम ने भी जांच पूरी कर ली है।
Editor In Chief