कोंडागांव में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बलरामपुर कांड के विरोध में रविवार को गृहमंत्री विजय शर्मा का पुतला दहन किया। इस दौरान मौके पर मौजूद कांग्रेस के सीनियर लीडर्स ने कहा कि भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था लगातार बिगड़ रही है।
राज्य के गृहमंत्री लॉ एंड ऑर्डर मैनेज नहीं कर पा रहे हैं, उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए। इस विरोध प्रदर्शन में यूथ कांग्रेस, महिला कांग्रेस, प्रदेश पदाधिकारी, पंच, सरपंच, पार्षद, जनपद, नगर पालिका क़े निर्वाचित पदाधिकारी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे। पुलिस पूछताछ के दौरान युवक ने लगाई थी फांसी गुरुवार को बलरामपुर में पूछताछ के लिए थाने बुलाए गए अस्पताल के प्यून ने थाने के बाथरूम में सुसाइड कर लिया था।
जिसके बाद घटना से आक्रोशित लोगों ने थाने के सामने जमकर हंगामा किया था। इलाके में स्थिति अब हालात सामान्य नहीं हुए है।इस मामले को लेकर कांग्रेस लगातार बीजेपी पर हमलावर है।

