जवाहर नवोदय विद्यालय में सत्र 2021-22 में प्रवेश के लिए आनलाईन आवेदन आमंत्रित

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

जवाहर नवोदय विद्यालय में सत्र 2021-22 में प्रवेश के लिए आनलाईन आवेदन आमंत्रित
बिलासपुर 22 दिसम्बर 2020। जवाहर नवोदय

विद्यालय मल्हार में वर्ष 2021-22 हेतु कक्षा छठवीं एवं नवमी में प्रवेश के लिए आनलाईन आवेदन आमंत्रित किये गये है। कक्षा 6वीं में आवेदन करने की तिथि 29 दिसम्बर एवं कक्षा 9वीं में आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर 2020 तय की गई है।
आवेदन करने के लिए आनलाईन आवेदन जिसमें आवेदक एवं पालक के हस्ताक्षर होना अनिवार्य है इसे वेबसाइट पर अपलोड किया जाना है। आवेदन पत्र में आवेदक की फोटो, आवेदक के हस्ताक्षर, पालक के हस्ताक्षर, होना चाहिए।
कक्षा छठवीं के लिए आवेदक को सत्र 2020-21 में जिले में किसी भी सरकारी या मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय की कक्षा पांचवी में अध्ययनरत होना चाहिए। आवेदक की जन्मतिथि 01 मई 2008 से 30 अप्रैल 2012 के मध्य होना चाहिए। आवेदन की अंतिम तिथि 29 दिसम्बर 2020 तक बढ़ाई गई है। परीक्षा तिथि 10 अप्रैल 2021 समय 11ः30 सुबह हैै।
कक्षा नवमी के लिए आवेदक को सत्र 2020-21 में जिले में किसी भी सरकारी या मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय की कक्षा आठवीं में अध्ययनरत होना चाहिए। आवेदक की जन्मतिथि 01 मई 2008 से 30 अप्रैल 2009 के मध्य होना चाहिए। आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर 2020 तक बढ़ाई गई है। परीक्षा 13 फरवरी 2020 को आयोजित की जायेगी।

Share This Article