बिलासपुर एमेच्योर कबड्डी एसोसिएशन द्वारा परीक्षा आयोजित की गई थी..लेकिन इस परीक्षा आयोजन में मुन्ना भाई लोगों को ज्यादा तरजीह दी गई थी और वही गोल्ड मेडलिस्ट और लंबे समय से कबड्डी से जुड़े लोग परीक्षा भवन के बाहर भटकते नजर आए

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

बिलासपुर सवितर्क न्यूज रिपोर्टर राकेश खरे

जिला कबड्डी एसोसिएशन ने गुपचुप की परीक्षा आयोजित.. गोल्ड मेडलिस्ट भटकते रहे.. प्रतिभाओं को बर्बाद करने का खेल खेल रही जिला कबड्डी एसोसिएशन

राजनीति का खेल राजनीतिज्ञों द्वारा खेला जाता रहा है और जब खेल में राजनीति होती है तब कई प्रतिभाओं को बर्बाद करने का काम राजनीति करने वाले लोगों द्वारा किया जाता है.. ऐसा ही कुछ नजारा बिलासपुर में देखने को मिल रहा है.. जहां कबड्डी कोच की भर्ती के लिए बिलासपुर एमेच्योर कबड्डी एसोसिएशन द्वारा परीक्षा आयोजित की गई थी..लेकिन इस परीक्षा आयोजन में मुन्ना भाई लोगों को ज्यादा तरजीह दी गई थी और वही गोल्ड मेडलिस्ट और लंबे समय से कबड्डी से जुड़े लोग परीक्षा भवन के बाहर भटकते नजर आए थे.. केंद्र सरकार राज्य सरकार द्वारा प्रतिभाओं को अवसर देने के प्रयास से कई योजनाएं चलाई जा रही है लेकिन धरातल पर बैठे भाई भतीजावाद से भरे लोगों की महत्वाकांक्षा के चलते प्रतिभाओं को प्रयासों के फेर में ही बर्बाद होना पड़ जाता है.. बिलासपुर के चिंगराजपारा हाई स्कूल में आयोजित परीक्षा में परीक्षा केंद्र के बाहर भटकते गोल्ड मेडलिस्ट और लंबे समय से कबड्डी से जुड़े लोगों को देखकर भी कबड्डी एसोसिएशन ने मुंह फेर लिया और परीक्षा शुरू होने के बाद भी पहुंचे लोगों को आधार के साथ अंदर बैठा कर गोलमोल का खेल बड़ी आसानी से खेला गया

Share This Article