इस बार धनतेर 29 अक्टूबर को है और दिवाली पर्व 31 अक्टूबर को मनाई जाएगी। पर्व से पहले शुभ मुहूर्त में खरीदारी के लिए बाजार गुलजार है। सोने की आसमान छूती महंगाई के बाद भी सोने-चांदी के सिक्कों व मूर्तियों की डिमांड है।
वहीं, ऑटोमोबाइल में च्वाइस के अनुसार इलेक्ट्रॉनिक बाजार में नई-नई वेराइटियों की सजावटी लाइट, झूमर से बाजार सज गया है। घर, दुकान सहित ऑफिस के सजावटी आइटम खरीदने वालों की बाजारों में भीड़ उमड़ रही है।शास्त्रों व परंपरा के अनुसार धनतेरस के दिन खरीदारी के लिए विशेष शुभ दिन माना गया है। लोग अभी से धनतेरस के दिन खरीदारी की प्लानिंग में जुट गए हैं। इस बार धनतेरस पर खरीदारी के लिए खास योग बन रहा है। इस दिन सुबह से लेकर शाम तक अलग-अलग मुहूर्त में खरीदारी का विशेष महत्व है।
धनतेरस से ही से पांच दिनी दीपोत्सव की शुरुआत होगी। धनतेरस को धन त्रयोदशी और धन्वंतरि जयंती भी कहते हैं।मान्यतानुसार इस दिन आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति के जनक भगवान धन्वंतरि समुद्र मंथन के दौरान अमृत कलश के साथ प्रकट हुए थे, इसलिए इस दिन बर्तन खरीदने की भी परंपरा है। धनतेरस से मंदिरों में विशेष पूजा होगी। व्यंकटेश मंदिर, रेलवे व सदर बाजार लक्ष्मी मंदिर में दीपदान किया जाएगा। विशेष पूजा होगी। दीपक जलाए जाएंगे।ज्योतिषियों का कहना है कि धनतेरस पर पूरा दिन खरीदारी के लिए शुभ है, लेकिन इन चौघड़ियों में खरीदारी और भी श्रेष्ठ रहेगी।
इस दिन इन चौघड़ियों में वाहन, स्वर्ण व चांदी के आभूषण, वस्त्र, बर्तन, भूमि, भवन, गृह सामग्री, इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम सहित अन्य की खरीद करना शुभ व लाभकारी रहेगा।सराफा मार्केट में 50 करोड़ की खरीदी का अनुमानइस बार सोने-चांदी की कीमती में भारी उछाल आ गया है। सोना 81 हजार तोला पहुंच गया है। वहीं, चांदी करीब 90 हजार रुपए किलो है।
बावजूद इसके सराफा बाजार में सोने-चांदी के सिक्के और छोटे आभूषण जैसे झुमके, अंगूठी आदि की बुकिंग चल रही है। दीपावली से पहले धनतेरस पर्व पर शुभ मुहूर्त पर खरीदी के लिए लोग सोने-चांदी के आभूषण की डिमांड बढ़ गई है।इसके साथ ही भगवान लड्डू गोपाल और मां लक्ष्मी की छोटी प्रतिमाओं की भी काफी मांग है। सराफा व्यापारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष कमल सोनी ने बताया कि इस बार पुष्य नक्षत्र पर ग्राहकों में उत्साह देखा गया और करीब 15 करोड़ रुपए का कारोबार हुआ।
वहीं, धनतेरस से पहले इस शुभ दिन के आने से सराफा व्यापार में तेजी और चमक बनी रहने की उम्मीद है। माना जा रहा है कि इस बार सराफा बाजार में करीब 50 करोड़ रुपए का व्यवसाय होगा।बाजार में खरीदारों की उमड़ रही भीड़ धनतेरस व दिवाली से पहले शहरवासी खरीदारी करने बाजार पहुंच रहे हैं।
पर्व से पहले इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, कपड़े और बर्तन की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ नजर आ रही है। कोतवाली चौक, गोलबाजार, सराफा बाजार, बुधवारी बाजार और शनीचरी बाजार जैसे प्रमुख बाजारों में रौनक दिखने लगी है।इलेक्ट्रॉनिक आइटम की बढ़ी डिमांड शहर के तेलीपारा और जूना बिलासपुर के इलेक्ट्रानिक बाजारों में सजावटी लाइट की नई-नई वेराइटियां उपलब्ध है। जहां लोगों की भीड़ पहुंच रही है। इसके साथ ही टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन जैसी घरेलू उपयोग की वस्तुओं की मांग है। बड़े इलेक्ट्रिकल स्टोर्स पर भी ग्राहकों की भीड़ नजर आ रही है।इलेक्ट्रानिक विक्रेता संघ के अध्यक्ष विष्णु मुरारका ने बताया कि इस वर्ष बिक्री में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है और लोग उन्नत तकनीक वाले उत्पादों को प्राथमिकता दे रहे हैं। व्यापारियों को उम्मीद है कि दिवाली तक यह मांग बनी रहेगी।बर्तन बाजार में भी छाई रौनक धनतेरस पर्व पर धातु खरीदना शुभ माना जाता है, इसलिए बर्तन बाजार में भी रौनक छाई रही। गोलबाजार और शनीचरी बाजार स्थित बर्तन दुकानों में भी ग्राहक पहुंच रहे हैं और अपने पसंद की खरीदारी कर रहे हैं। धनतेरस पर्व पर तांबे, पीतल और कांसा के बर्तनों की जमकर बिक्री होने का अनुमान है।कपड़ा बाजार भी रहा रंगीन गोल बाजार, कंवर राम मार्केट, श्रीराम क्लाथ मार्केट, पुराना बस स्टैंड और बुधवारी बाजार, सदर बाजार, श्रीराम क्लाथ मार्केट और मॉल सहित अन्य कपड़ा बाजारों पर भी खरीदारी का दौर जारी है। महिलाएं पारंपरिक और त्योहारों के परिधान पसंद कर रही हैं।दिवाली के लिए विशेष पारंपरिक कपड़ों की ज्यादा बिक्री हो रही है। बॉयज सेगमेंट में पारंपरिक और इंडो-वेस्टर्न डिजाइनों के कुर्ते और कोटी की डिमांड है।
व्यापारियों को उम्मीद है कि त्योहारी सीजन में जमकर कारोबार होगा।ऑटो मोबाइल में चल रही प्री-बुकिंग धनतेरस के अवसर पर कई ग्राहकों ने मनपंद मॉडल और कलर के लिए अपनी प्री-बुक करा ली है। यही वजह है कि अब लोगों को बाइक के मनपसंद मॉडल और कलर नहीं मिल रहे हैं। कारोबारियों के अनुसार ऑटोमोबाइल में 30% ग्रोथ है।
धनतेरस पर्व पर नए सेगमेंट में 350 CC की गाड़ियों की डिमांड ज्यादा है। अलग-अलग शो रूम में 1100 से ज्यादा गाड़ियां बुक हो चुकी है। इसी तरह चार पहिया वाहन शो रूम में भी नवरात्रि से लेकर दिवाली तक 900 से अधिक की बुकिंग है।ईएमआइ और जीरो फाइनेंस स्कीम का ऑफर दिवाली पर्व से पहले बाजारों में भीड़भाड़ और खरीदारी का उत्साह देखने को मिल रहा है। इस बार व्यापारियों के पूर्वानुमानों के विपरीत, बाजारों में काफी रौनक है। फसल की बिक्री में कमी के बावजूद, विभिन्न वित्तीय सुविधाओं के चलते नागरिकों को खरीदारी में आसानी हो रही है।खासकर जीरो फाइनेंस स्कीम और इंस्टेंट लोन जैसे ऑफर के चलते खरीदारों की भीड़ बढ़ गई है। दरअसल, मार्केट में विभिन्न कंपनियों द्वारा दी जाने वाली ईएमआई कार्ड और जीरो पर्सेंट फाइनेंस स्कीम की सुविधा के चलते अब मध्यमवर्गीय परिवार भी बिना किसी झिझक के अपनी जरूरत का सामान खरीद रहे हैं।मार्केट में फैंसी पटाखों की डिमांड दिवाली के लिए पटाखा बाजार भी सज गया है।
इस बार भी ऐसे फैंसी पटाखें बाजार में नजर आ रहे हैं, जो आसमान में सतरंगी छटा बिखरेंगे। बच्चों के लिए पॉप-पॉप और चुटपुट सहित फैंसी पटाखों की नई-नई किस्में उपलब्ध है। बच्चों के ये छोटे पटाखे भी कई रंगों में आए हैं।वहीं फूलझड़ी, फ्लावर पाट, राकेट, लड़ के साथ ही धमाका करने वाले बड़े बम भी है।
इस बार शहर के तीन प्रमुख स्थानों में पटाखा बाजार लगाया गया है। इसमे मुंगेली नाका स्थित ग्रीन पार्क मैदान में 52, सीएमडी कालेज मैदान में 47 और बुधवारी बाजार में थाने के सामने 68 दुकाने लगाई गई है। यहां शुक्रवार से पटाखों की बिक्री भी शुरू हो गई है।स्काई शॉट और बियर केन वाले अनार दानों की बढ़ी डिमांड फैंसी पटाखा में सिंगल स्काई शाट, 12, 60, 120 और 240 आवाज की डिमांड अधिक है। इसके साथ ही अनारदाने पटाखों की भी कई वेराइटियां है, जिसमें बियर केन वाले पटाखों की डिमांड ज्यादा है, जो आसमान में जाकर अपनी सतरंगी छटा बिखेरता है।इसी तरह राकेट में डबल साउंड, ग्रीन लाइट राकेट, विसिल्लस की मांग है। बच्चों के पटाखों में सबसे ज्यादा डिमांड चुटपुट, पुटपुट और सांप की है। अन्य पटाखों में कई रंगों के आनारदाने, फूलझड़ी, लड़ और छोटे से लेकर बड़े बम की मांग है।
Editor In Chief