बिलासपुर निगम प्रशासन का अमला पहुंचा तारबहार, जहाँ नियम के विरुद्ध संचालित हो रहे होटल पर किया कार्यवाही।

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

बिलासपुर सवितर्क न्यूज रिपोर्टर राकेश खरेकुम्भकर्णीय नींद से जागा नगर निगम.. दशको बाद की कार्यवाही..मंगलवार की सुबह निगम प्रशासन का अमला पहुंचा तारबहार, जहाँ नियम के विरुद्ध संचालित हो रहे होटल पर किया कार्यवाही।आपको बता दें तारबाहर स्थित पंचवटी इन होटल का संचालन नियम विरुद्ध किया जा रहा था, यहां नक्शे के विपरीत निर्माण कार्य किया गया था, जिसकी शिकायत के बाद निगम प्रशासन ने होटल प्रबंधन को कई बार नोटिस जारी किया। जिसके बाद भी प्रबंधन से कोई जवाब नही मिला, लेकिन आज दस साल बाद अचानक निगमायुक्त प्रभाकर पांडे के आदेश पर निगम का अतिक्रमण दस्ता तार बाहर स्थित होटल पहुंचा और सील करने की कार्यवाही कीया।जानकारी के अनुसार पंचवटी इन होटल का निर्माण नियम विरुद्ध कर इसे बेजाकब्जा कर बनाया गया था जिसे देखते हुए निगम द्वारा नोटिस जारी कर 6 लाख की राशि जमा करने कहा गया पर प्रबंधन ने कोई जवाब नही दिया, इसके अलावा सुरक्षा के कोई इंतेजाम नही होने और उचित मापदंड नहीं होने के कारण होटल को सील कर दिया गया है।

Share This Article