राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) रायपुर के 14 वें दीक्षांत समारोह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शामिल होगी। इस बार रायपुर NIT का कॉन्वोकेशन इसलिए भी खास है क्यों कि पहली बार ऐसा मौका है जब देश की प्रेसिडेंट NITरायपुर के स्टूडेंट को गोल्ड मैडल देगी.कॉन्वोकेशन में कुल 1439 स्टूडेंट को डिग्री दी जाएगी।
इनमें बी.टेक और बी.आर्क प्रोग्राम के 1044, एमसीए और एम. टेक प्रोग्राम के 225 छात्रों और पीएच डी के 170 लोगो को डिग्री प्रदान की जाएगी। राष्ट्रपति खुद अपने हाथों से 13 गोल्ड मेडलिस्ट स्टूडेंट को डिग्री देगी।एनआईटी रायपुर के निदेशक डॉ
एनवी रमना राव कॉन्वोकेशन की जानकारी देते।ये है ओवरऑल टॉपर रायपुर NIT निदेशक डॉ एनवी रमना राव ने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मुख्य अतिथि के रूप में समारोह की शोभा बढ़ाएंगी। वही छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रामेन डेका और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सम्माननीय अतिथि के रूप में कार्यक्रम में मौजूद होंगे।
दीक्षांत समारोह के दौरान अंडर ग्रजुएशन कैटेगरी में 11 लड़कियां और 13 लड़कों को पदक प्राप्त करेंगे। NIT के सीएस ब्रांच के यश बंसल ओवर ऑल टॉपर है । वही कनफ़र्मेशन टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट की दिशां जैन सेकेंड ओवरऑल टॉपर प्रियांशु कुमार थर्ड ओवरऑल टॉपर हैं।
कॉन्वोकेशन में मोबाइल और स्मार्ट वॉच ले जाने की मनाहीराष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 25-26 अक्टूबर को 2 दिन के लिए रायपुर के दौरे पर रहेंगी। इस दौरान हाई सिक्योरिटी के बीच उनका कार्यक्रम होगा। दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित रायपुर NIT के दीक्षांत समारोह में स्टूडेंट और फैकल्टी को मोबाइल और स्मार्ट वॉच ले जाने की अनुमति नही होगी।हवाई यात्रियों के लिए भी ट्रैफिक एडवाइजरी जारीराष्ट्रपति के दो दिवसीय दौरे के दौरान हवाई यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है।
25 अक्टूबर को सुबह 11 बजे स्पेशल फ्लाइट से राष्ट्रपति स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट माना पहुंचेगी और 26 अक्टूबर की शाम 4.30 बजे दिल्ली के लिए रवाना होगी।इस दौरान रायपुर फ्लाइट से जाने वाले पैसेंजर को फ्लाइट के निर्धारित समय से 2 घण्टे पूर्व माना विमान तल पहुंचना होगा।
25 अक्टूबर सुबह 10 बजे से 12:30 बजे तक माना विमानतल से यात्रा करने वाले लोगो वही 26 अक्टूबर की शाम 5 बजे से 7 बजे तक फ्लाइट में ट्रैवल करने वाले लोगो को असुविधा से बचने के लिए 2 घण्टे एयरपोर्ट में आना होगा और गाड़ियों की पार्किंग व्यवस्था पुराना टर्मिनल की ओर के की जाएगी।