सड़क पर उतरे एसपी, हो गई चाकूबाजी: साइड देने को लेकर विवाद, बाइक सवार बदमाशों ने मैकेनिक को मारा चाकू

राजेन्द्र देवांगन
3 Min Read

अपराधियों पर लगाम लगाने एसपी खुद सड़कों पर निकल रहे हैं।

बिलासपुर में बिगड़ी कानून-व्यवस्था को दुरुस्त करने एसपी खुद मंगलवार की रात पेट्रोलिंग पर उतरे। एसपी पुराना बस स्टैंड पर युवकों को समझाइश दे रहे थे। इसी बीच महाराणा प्रताप चौक पर बदमाशों ने मैकेनिक पर चाकू से हमला कर दिया।

यह घटना रास्ता देने को लेकर ह.दरअसल, तारबाहर निवासी नफीस खान (21) मैकेनिक है। वो तारबाहर स्थित दुकान में काम करता है। रात करीब 9 बजे नफीस बाइक का सामान लेने के लिए महाराणा प्रताप चौक स्थित बाइक की एजेंसी जा रहा था।

इस दौरान ओवरब्रिज के नीचे सामने से आ रहे एक बाइक पर सवार 3 युवकों ने साइड देने की बात पर विवाद हो गया।

हमले में घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।पहले की मारपीट, फिर पेट में घोंपा चाकू मैकेनिक के विरोध करने पर तीनों युवकों ने उससे मारपीट शुरू कर दी।

इस दौरान एक युवक ने चाकू निकालकर मैकेनिक के पेट पर वार कर दिया। जिससे वो खून से लथपथ घायल होकर जमीन पर गिर गया। इसके बाद हमलावर अपनी बाइक लेकर भाग निकले।

परिजनों ने अस्पताल में कराया भर्ती, केस दर्ज इस घटना के बाद घायल मैकेनिक ने अपने भाई अरसद को कॉल कर घटना की जानकारी दी। वो किसी तरह अपने घर पहुंचा। परिजन उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए, जहां उसे भर्ती कराया गया। परिजनों ने घटना की जानकारी सिविल लाइन पुलिस को दी।

पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।त्योहारी सीजन में खुद पैदल पेट्रोलिंग कर रहे एसपी शहर में त्योहारी सीजन में मार्केट में लोगों की भीड़ बढ़ गई है। ऐसे में एसपी रजनेश सिंह ने सभी पुलिस अफसरों के साथ ही थानेदारों को अपने-अपने इलाकों में पैदल पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए हैं।

वहीं, एसपी रजनेश सिंह खुद सड़क पर उतर कर लोगों को समझाइश दे रहे हैं।वहीं, गुंडे-बदमाशों की धरपकड़ भी की जा रही है। मंगलवार की रात जिस समय चाकूबाजी हुई, उस समय एसपी रजनेश सिंह पुराना बस स्टैंड में सड़क पर युवकों की क्लास ले रहे थे।

Share This Article