लकड़ी तस्करों का अड्डा बना वाड्रफ नगर वन परिक्षेत्र।छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के वाड्रफ नगर वन परिक्षेत्र का गोवर्धनपुर गांव इन दिनों लकड़ी तस्करों का अड्डा बना हुआ है। वन विभाग की टीम लकड़ी तस्करों पर नकेल कसने में विफल नजर आ रही है।
ऐसे में ग्रामीण वन विभाग पर मिलीभगत का आरोप लगा रहे हैं।.गोवर्धनपुर ग्राम पंचायत में दीन दहाड़े साल के पेड़ों की कटाई की जा रही है। साथ ही पिकअप वाहनों में लकड़ी लोड कर उत्तर प्रदेश ले जाया जा रहा है। सीमावर्ती क्षेत्र में वनोपज नाका होने के बावजूद भी वन विभाग तस्करों को रोक पाने में असमर्थ साबित हो रहा है।लकड़ी तस्कर गैंग ने जमाया डेरा जानकारी के मुताबिक उत्तरप्रदेश, दिल्ली और मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों में इन लकड़ी तस्करों ने अपने इस गैंग का डेरा जमाया हुआ है।
तस्कर भोले भाले ग्रामीणों को स्थानीय दलालों के माध्यम से पहले अपने झांसे में लेते हैं।2024 में 23 वाहन जब्त SDO अनिल पैकरा ने बताया कि वाड्राफ नगर वन परिक्षेत्र में 2024 में 23 वाहन जब्त किए गए हैं, लेकिन वन विभाग के पहुंचने से पहले सभी आरोपी फरार हो गए थे। वन परिक्षेत्र वाड्रफ नगर मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की सीमा लगती है।
इसलिए लकड़ी तस्कर सक्रिय है।जांच के बाद कार्रवाई का आश्वास नमामले में रेंजर राम नारायण राम कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से बचते हुए नजर आए तो वहीं SDO अनिल पैकरा ने जल्द ही जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया। वहीं बलरामपुर से लगे झारखंड, यूपी और एमपी की सीमा से लगे अंतर्राज्यीय नाकों पर मालवाहकों की कड़ाई से जांच की जा रही है।
Editor In Chief