स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सांकरा में मंगलवार को क्विज क्लब व डिबेट क्लब का गठन किया गया। क्विज क्लब का अध्यक्ष करन बेहरा 12वीं तथा डिबेट क्लब का अध्यक्ष प्रेमचंद 12वीं को बनाया गया।इस दौरान क्विज व डिबेट का आयोजन किया गया। डिबेट का विषय कम उम्र में बच्चों को मोबाइल देना सही या गलत रखा गया इसके पक्ष से रिंकी साव व विपक्ष से सुरज खम्हारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इसी प्रकार क्विज प्रतियोगिता में अंकिता, भावेश, रिंकी, सान्या, गौतम, सुरज आदि छात्रों ने भाग लिया। डिबेट में छात्रों ने मोबाइल बच्चों के लिए कितना सही है और इसका बच्चों के जीवन पर पड़ने वाले सकारात्मक आैर नकारात्मक विषयों पर चर्चा की गई। प्राचार्य दीपक देवांगन के निर्देशन में संस्था के व्याख्याता अजय नायक के मार्गदर्शन में यह क्लब का गठन और आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता के निर्णायक व्याख्याता सोहन लाल नायक व सत्यप्रकाश पात्रे थे।
इस मौके पर कैलाशचंद अग्रवाल, सतपाल सिंह छाबड़ा, एस डी भोई, टीडी कुमार, पी एल नायक, एमआर सिदार, एस के पटेल, आईके डड़सेना, प्रमोद प्रधान, अशोक वाजपेयी, आकांक्षा मिश्रा, प्रेमलता सिदार, मंदाकिनी प्रधान, कविता चौधरी मौजूद थे।