डिप्टी सीएम ने ली पीडब्लूडी के अधिकारियों की बैठक,
कहा-राशि स्वीकृत, टेंडर भी जारी
डिप्टी सीएम ने ली पीडब्लू के अधिकारियों की बैठकडिप्टी सीएम अरुण साव ने सोमवार देर शाम लोक निर्माण विभाग की संभागीय समीक्षा बैठक ली। मंत्री ने संभाग में चल रहे निर्माण कार्यों के प्रगति की जानकारी ली। मंत्री साव ने कहा कि सड़कों का रख-रखाव सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में है। सड़कों के सुधार के लिए.डिप्टी सीएम अरूण साव ने कहा कि राज्य शासन के द्वारा सड़कों के संधारण के लिए राशि स्वीकृत कर दी गई है। टेंडर का काम हो गया है।
जल्द ही सड़कों की स्थिति में सुधार होगा। मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि कि अधिकारी नए उत्साह और नई ऊर्जा के साथ जनता के हित में कार्य करें। समय पर काम पूर्ण कराएं तो जनता को लाभ मिलेगा।मंत्री की बैठक में उपस्थित पीडब्लूडी के अधिकारीसड़कों पर लगाए जाएंगे डिसप्ले बोर्ड मंत्री अरूण साव ने बैठक में कहा कि अधिकारी स्वयं भी परफॉर्मेंस गारंटी वाली सड़कों का निरीक्षण करें।
इन सड़कों पर डिसप्ले बोर्ड लगाए जाएं, जिसमें उस सड़क की पूरी जानकारी, सड़क से जुड़ी समस्या के समाधान हेतु संपर्क सूत्र, आदि की जानकारी प्रदर्शित हो। अधिकारी कामों की मॉनिटरिंग के लिए बेहतर सिस्टम बनाएं एवं ठेकेदारों पर नियंत्रण रखें।अरूण साव ने कहा कि अपने अधीनस्थों को विजिट पर भेजें और रिपोर्ट लें।
ऐसी कार्यप्रणाली विकसित करें जिससे नियमित रूप से सड़कों की स्थिति की रिपोर्टिंग मिलती रहे। पीजी सड़कों की मरम्मत की मॉनिटरिंग के लिए भी प्रणाली विकसित करें।गड़बड़ी मिली तो अधिकारियों पर कार्रवाई डिप्टी सीएम साव ने कहा कि सड़क संधारण हेतु निर्धारित एसओपी का पालन हो। कार्यों में लापरवाही न हो, इससे शासन की छवि खराब होती है।
उन्होंने कहा कि मरम्मत के कार्यों में शत प्रतिशत गुणवत्ता युक्त कार्य किया जाए।मंत्री ने चेताया कि निर्माण कार्यों में गड़बड़ी मिली तो अधिकारियों पर कार्रवाई होगी। कार्यों में विलंब ना हो, लंबित कार्यों से काफी नुकसान उठाना पड़ता है। आवश्यकता अनुसार लापरवाह ठेकेदारों पर कार्रवाई भी करें।बैठक में सचिव, लोक निर्माण विभाग डॉ. कमलप्रीत सिंह और ईएनसी केके पिपरी सहित संभागीय, जिला एवं अनुभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
Editor In Chief