क्षतिग्रस्त गोवर्धनपुर पुल पर रोक, देर रात वैकल्पिक मार्ग का इस्तेमाल नहीं कर रहे डंपर
गोवर्धनपुर पुल के बंद होने के बाद शाॅर्टकट के लिए रिहायशी क्षेत्र से गुजर रहे भारी वाहन।छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में कई उद्योग संचालित हैं। उन उद्योगों में हजारों भारी वाहन चलते हैं। ऐसे में रायगढ़ के उरदना से रामपुर होते हुए हमीरपुर और जामंगा जाने के लिए भारी वाहन गोवर्धनपुर पुल का इस्तेमाल करते थे, लेकिन प्रशासन ने 8 अक्टूबर से इस पुल पर र.क्योंकि भारी वाहनों के आवागमन से यह सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है।
इसके पुनर्निर्माण तक भारी वाहनों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में पुंजिपथरा से तमनार, हुकराडीपा चौक, धौराभाठा, हमीरपुर मार्ग तय किया गया था, लेकिन डम्पर चालक रात में इस वैकल्पिक सड़क का उपयोग नहीं कर रहे हैं।बल्कि रामपुर से सर्किट हाउस होते हुए खर्राघाट पुल से मरीन ड्राइव होकर चक्रधर नगर होते हुए हमीरपुर की ओर जा रहे हैं। ऐसे में शहर के बीच प्रतिबंधित रास्ते से रात के समय भारी वाहनें गुजर रही है।
जिससे दुर्घटना का डर बना हुआ है।रात के समय मरीन ड्राइव रोड पर भी चल रही भारी वाहनें।पलट चुकी है आयरन ओर से भरी वाहनप्रतिबंध के बावजूद 16 अक्टूबर को लौह अयस्क से लदे कुछ भारी वाहन बेलादुला मरीन ड्राइव से गुजर रहे थे। इसी दौरान एक डंपर अनियंत्रित होकर पुल के पास पलट गया। जिससे उद्योग में जा रहा लौह अयस्क पूरी सड़क पर बिखर गया। इसके बाद अगले दिन आनन-फानन में लौह अयस्क को हटाया गया।
ऐसे में रिहायशी इलाके से गुजरने के कारण रात के समय कभी भी इन वाहनों से बड़ा हादसा हो सकता है।बुधवार को एक आयरन ओर से भरा वाहन मरीन ड्राइव रोड पर पलट गया था।जेल कॉम्प्लेक्स रोड से भी जा रही वाहनेंबताया जा रहा है कि, रात में भारी वाहन भी जेल परिसर से होकर गुजर रहे हैं। ये ट्रक और डंपर पहाड़ मंदिर की तरफ से डिग्री कॉलेज रोड होते हुए कलेक्ट्रेट के सामने से जेल परिसर की तरफ जा रहे हैं। इस वजह से इस सड़क पर दबाव बढ़ने से जेल परिसर के पास की सड़क क्षतिग्रस्त हो रही है।
प्रतिबंध मार्ग पर भारी वाहनों के चलने से रोड पर बढ़ रहा दबाव।गोवर्धनपुर रोड को इसलिए किया था प्रतिबंध8 अक्टूबर को उच्च स्तरीय पुल के स्लैब के कंक्रीट का परीक्षण मार्शल जियो टेस्ट लैब रायपुर और मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग सेतु परिक्षेत्र रायपुर के माध्यम से कराया गया था। जिसमें कंक्रीट परीक्षण के परिणाम भारी वाहनों के आवागमन के लिए मानक के अनुरूप नहीं पाए गए थे।ऐसे में उच्च अधिकारियों ने पुल के स्लैब को तोड़कर नए स्लैब बनाने के निर्देश दिए थे।
इसे देखते हुए पुल का पुनर्निर्माण कार्य शुरू करते हुए इस मार्ग पर भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी गई थी।चालान काटकर कर रहे कार्रवाईइस मामले में यातायात डीएसपी रमेश कुमार चंद्रा ने बताया कि, रात के समय शहर के प्रतिबंध रास्तों से भारी वाहनें नहीं गुजरे इसके लिए पेट्रोलिंग की जाती है। रात में कोई भारी वाहन पकड़ा जाता है, तो उस पर चालान की कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावा अगर अभी भी भारी वाहनें शहर से गुजर रही है, तो कार्रवाई की जाएगी।
Editor In Chief