पण्डित सुंदर लाल शर्मा जी की जयंती आज राजिम में मनाया जाएगा, कार्यक्रम के प्रथम चरण में राजिम के हृदय स्थल में स्थापित पण्डित सुंदरलाल शर्मा के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

पंडित सुंदर लाल शर्मा के व्यक्तित्व एवम कृतित्व पर विशेष संगोष्ठी आज
राजिम:-पंडित सुन्दरलाल शर्मा साहित्य उत्सव समिति जिला गरियाबंद के तत्वाधान में छत्तीसगढ़ के महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पण्डित सुंदर लाल शर्मा जी की जयंती आज राजिम में मनाया जाएगा, कार्यक्रम के प्रथम चरण में राजिम के हृदय स्थल में स्थापित पण्डित सुंदरलाल शर्मा के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित कियाजायेगा ततपश्चात,श्री राजीव लोचन भवन गरियाबंद रोड राजिम में पण्डित सुंदर लाल शर्मा के व्यक्तित्व एवम कृतित्त्व पर आयोजित संगोष्ठी में उपस्थित साहित्यकारों एवम विद्वतजनों द्वारा विचार रखे जाएंगे।इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती रेखा जितेंद्र सोनकर अध्यक्ष नगर पंचायत राजिम होंगे।अध्यक्षता मकसूदन राम साहू,”बरीवाला”अध्यक्ष त्रिवेणी संगम साहित्य समिति राजिम नवापारा करेंगे, आमंत्रित वक्ताओं में श्री सुकदेव राम साहू,”सरस”,वरिष्ठ साहित्यकार एवम भाषाविद रायपुर, भूषण सिंह ठाकुर उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ पेंशनर एसोसिएशन राजिम ,श्री बाबूलाल साहू,सेवानिवृत्त मंत्रालय कर्मचारी नवापारा राजिम,,श्री अर्जुन नयन तिवारी, भागवताचार्य राजिम,एवम श्री मुन्ना लाल देवदास राष्ट्रपति शिक्षक सम्मान प्राप्त शिक्षक कोपरा होंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने में अंचल के साहित्यकार लगे हुए हैं।

Share This Article