बिलासपुर में नशे के खिलाफ पुलिस ने ‘ऑपरेशन स्ट्रीट’के अंतर्गत सभी थाना क्षेत्रों की टीम को सड़कों पर उतारा। इस दौरान 10 से अधिक स्थानों पर दबिश दी गई और 8 गुंडा बदमाश, 4 निगरानीशुदा, 55 संदेहियों से पूछताछ की गई, जिनमें से दो के पास से हथियार बरामद हु.बिलासपुर पुलिस ने 5 से अधिक लोगों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई करने का दावा किया है।
इन स्थानों पर दी गई दबिशपुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देशन में बीती रात सिरगिट्टी , सरकंडा , सकरी , तोरवा , सिविल लाइन , कोतवाली एवं कोनी के विभिन्न क्षेत्रों में दबिश दी गई। कोतवाली क्षेत्र में सरप्राइज चेकिंग के दौरान बदमाश राहुल सिंह कतियापारा, विक्की श्रीराम प्लाजा, लाल रजक दयालबंद सहित 40 संदिग्धों से पूछताछ की।इनमें से 2 के विरुद्ध आबकारी एक्ट तथा 9 के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई।
वहीं तोरवा क्षेत्र में सर्चिंग के दौरान 9 संदिग्ध पकड़े गए। सायबर जागरुकता के तहत पोस्टर वितरण कर लोगों को जागरूक किया गया।मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालानी कार्रवाईपुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान 8 लोगों के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत व अन्य लोगों के विरुद्ध 170. 126. 135 (35) बीएनएस के तहत कार्रवाई की। तारबाहर क्षेत्र में 19 संदेहियों की जांच की गई, जिसमें से 5 लोगों के विरुद्ध 170 बीएनएस के तहत कार्रवाई की गई।
मोहम्मद रज्जब बिलासपुर 9755114786