शनिवार को 20 से अधिक विमानों में बम होने की धमकी
शनिवार को 20 से अधिक विमानों में बम होने की धमकी
वहीं इंडिगों द्वारा दिए गए अलग-अलग बयानों में कहा गया है कि वह मुंबई से इंस्तांबुल जाने वाली उड़ान 6ई17 और दिल्ली से इस्तांबुल जाने वाली उड़ान 6ई11 से जुड़ी स्थिति से अवहत है। कंपनी ने कहा कि विमानन कंपनी संबंधित अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रही है। ऐसे में सभी दिशानिर्देशों के अनुसार सावधानियां बरतीं जा रही हैं। वहीं कंपनी ने अपने दूसरे बयान में कहा कि जोधपुर से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली उड़ान 6ई184 में भी बम होने की सूचना मिली थी। ऐसे में विमान की लैंडिंग कराई जा चुकी है। वहीं विस्तार ने कहा कि उदयपुर से मुंबई जाने वाली उड़ान संख्या यूके 624 में उतरने से कुछ समय पहले सुरक्षा संबंधित चिंता पैदा हो गई।
अब तक 40 विमानों में मिल चुकी है बम होने की धमकी
सूत्रों की मानें तो शनिवार की सुबह से खबर बनाने तक 20 से अधिक विमानों में बम होने की सूचना मिली, जिसमें अलग-अलग कंपनियों के विमान शामिल हैं। पिछले कुछ दिनों से लगातार विमानों में बम होने की सूचना मिल रही है। कुछ दिनों में अलग-अलग विमान कंपनियों द्वारा संचालित 40 से अधिक उड़ानों में बम की धमकियां मिल चुकी हैं, जिसके बाद विमानों की या तो उड़ान में देरी हुई या फिर उनकी लैंडिंग कराई गई। हालांकि जब जांच की गई तो ये धमकियां झूठी साबित हुई हैं। बता दें कि भारत सरकार इस तरह धमकियों को लेकर कानून भी बनाने की तैयारी कर रही है।
Editor In Chief