छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में हेड कॉन्स्टेबल तालिब शेख की पत्नी और बेटी की हत्या के मास्टरमाइंड कुलदीप साहू, NSUI के पूर्व जिलाध्यक्ष सीके चौधरी सहित 4 आरोपियों को पुलिस ने शुक्रवार शाम कोर्ट में पेश किया। पुलिस ने कुलदीप साहू को 3 दिन की रिमांड पर लिया है.बताया जा रहा है कि कुलदीप साहू ने जिस गन से पुलिस पर फायरिंग की थी, वह अभी तक मिली नहीं है।
पुलिस को पूछताछ के लिए रिमांड मिली है। वहीं आरक्षक पर खौलता तेल फेंकने के मामले में कुलदीप साहू के भाई और सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया।रिमांड खत्म होने पर कोर्ट में पेश किए गए आरोपी घर में घुसकर मां-बेटी की हत्या दरअसल, सूरजपुर में 13 अक्टूबर की रात हेड कॉन्स्टेबल तालिब शेख के घर में घुसकर उनकी पत्नी मेहनाज और बेटी आलिया की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई थी।
दोनों के शवों को 5 किलोमीटर दूर खेत में फेंक दिया गया था।हत्या के केस में पुलिस ने मुख्य आरोपी कुलदीप साहू सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। आरोपियों को बुधवार को CJM सूरजपुर से आरोपियों को दो दिनों की रिमांड पर लिया था।पुलिस ने कुलदीप की बढ़ाई रिमांड मुख्य आरोपी कुलदीप साहू, NSUI के पूर्व जिला अध्यक्ष सीके चौधरी, फूल सिंह उर्फ रिंकू सिंह और सूरज साहू को सूरजपुर पुलिस ने 2 दिनों की रिमांड पर लिया था।
रिमांड की अवधि पूरी होने पर चारों आरोपियों को शुक्रवार शाम कड़ी सुरक्षा के बीच सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया।इस दौरान पुलिस ने मुख्य आरोपी कुलदीप साहू की रिमांड 3 दिन बढ़ाने की मांग की। साथ ही अन्य तीन आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में सूरजपुर जेल भेजा गया है। सहयोगी सूरज साहू पर आरोपियों को भागने में संरक्षण देने का आरोप है।
तीन लोगों ने मिलकर की थी मां-बेटी की हत्या वहीं कुलदीप साहू और 2 अन्य आरोपियों ने तालिब शेख के घर में घुसकर पत्नी और बेटी की हत्या की थी। साथ ही शव को 5 किलोमीटर दूर ले जाकर खेत में फेंका था।
पुलिस को नहीं मिली गन सरगुजा IG ने बताया था कि हत्याकांड के बाद भागने के दौरान कुलदीप ने पुलिस टीम पर गोलियां चलाई थी। रिमांड अवधि में पुलिस उक्त हथियार बरामद नहीं कर सकी।
पूछताछ को लेकर पुलिस अधिकारियों ने कोई भी ब्यौरा सार्वजनिक नहीं किया है।
सूरजपुर हत्याकांड के बाद लगातार कांग्रेस पर हमलावर है BJPकुलदीप के भाई और सहयोगी भी गए जेलदोहरे हत्याकांड के पूर्व कुलदीप ने सूरजपुर चौपाटी में आरक्षक घनश्याम सोनवानी पर खौलता तेल डाल दिया था।
मामले में कुलदीप साहू के साथ सहयोगी राजू साहू, मनीष जायसवाल, विजय हथगेन, प्रवीण कुमार और कुलदीप के भाई सनी साहू को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। सभी को जेल भेज दिया गया है।
शहनाज अख्तर के कार्यक्रम में मारपीट
दरअसल, 7 अक्टूबर को शहनाज अख्तर के कार्यक्रम में अनुज कुमार अवस्थी से मारपीट और लूट के मामले में पुलिस ने कुलदीप के पिता अशोक साहू और संदीप को आरोपी बनाया गया है। संदीप को जेल भेजे जाने के बाद ही विवाद बढ़ा।पुलिस ने कुलदीप के संपर्क में रहने वाले 8 युवकों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की है। पुलिस इन कार्रवाई को लेकर जानकारी सार्वजनिक करने से बचती रही।
कुलदीप के पिता अशोक साहू के निर्माण पर कार्रवाई की तैयारी IG की गठित टीम ने शुरू की जांच दोहरे हत्या कांड के मुख्य आरोपी कुलदीप साहू को पुलिस संरक्षण देने के आरोप हैं। इसकी जांच के लिए सरगुजा IG अंकित गर्ग ने बैकुंठपुर ASP मोनिका ठाकुर और बलरामपुर जिले के SDOP एमानुएल लकड़ा के नेतृत्व में जांच टीम बनाई है।
उक्त टीम ने भी अपनी जांच शुरू कर दी है। टीम को एक सप्ताह में जांच रिपोर्ट देने कहा गया है।बुलडोजर कार्रवाई की तैयारी नगर पालिका सूरजपुर ने मुख्य आरोपी कुलदीप साहू के घरों और दुकानों को अवैध निर्माण बताते हुए कब्जा हटाने का नोटिस चस्पा कर दिया है। कार्रवाई के दायरे में 150 डिसमिल भूमि पर बने आवासीय भवन और अहाता शामिल हैं।
पुराना बस स्टैंड के पीछे कुलदीप के पिता अशोक साहू के नाम पर 2.25 डिसमिल का पट्टा है, जबकि 60 डिसमिल भूमि पर उनका निर्माण और कब्जा है।
रिंगरोड मानपुर में 37 डिसमिल, मानपुर मोहल्ले में 25 डिसमिल, तिलसिवां में 25 डिसमिल जमीनें शामिल हैं।प्रशासन इस पर बुलडोजर चलाने की तैयारी में है। हालांकि इसके लिए कानूनी प्रावधानों की विधिक जानकारों से रायशुमारी की जा रही है
Editor In Chief