ऑपरेशन थिएटर में मरीज ने किया डांस; वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

राजेन्द्र देवांगन
3 Min Read

छत्तीसगढ़ के तिल्दा के रहने वाले अनिल कुमार यादव की बेटी ने अपना लिवर डोनेट कर पिता की जान बचाई है। वहीं लिवर ट्रांसप्लांट के बाद ऑपरेशन थिएटर में अनिल पुराने गानों पर डांस करते नजर आए। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है।.दरअसल, लीवर सिरोसिस जैसी गंभीर बीमारी से जूझते हुए अनिल की हालत बेहद नाजुक हो गई थी।

पेट में पानी भरना, पीलिया, खून की उल्टियां और कमजोरी के कारण उनकी जिंदगी हर पल मौत के करीब जा रही थी।ऑपरेशन थिएटर में पेशेंट ने किया डांस।डॉक्टर ने कह दिया था 6 महीने की जिंदगी हैपहले तो अनिल को लेकर कई बड़े डॉक्टरों ने जवाब दे दिया था। इसके बाद श्री नारायणा हॉस्पिटल रायपुर में इलाज शुरू हुआ। इस दौरान लीवर की हालत इतनी खराब थी कि उसके सहारे वो केवल छह महीने ही जिंदा रह पाते।

बेटी ने लिवर का हिस्सा दान कर बचाई पिता की जान।बेटी ने दिया लिवर का हिस्साअनिल को बचाने का एकमात्र इलाज लिवर ट्रांसप्लांट था और ऐसे नाजुक समय में उनकी बेटी वंदना ने जो कदम उठाया जो वह मिसाल बन गया। अपने पिता की जान बचाने के लिए वंदना ने अपने लिवर का एक हिस्सा दान करने का फैसला लिया।निजी अस्पताल के डॉक्टरों ने दी जानकारी।लीवर ट्रांसप्लांट के बाद पेशेंट ने किया डांसश्री नारायणा हॉस्पिटल में 6 अक्टूबर को करीब 12 घंटे तक यह सर्जरी चली।

डॉ. हितेश दुबे के नेतृत्व में हैदराबाद के सर्जन डॉ. सचिन वी. डागा और उनकी टीम ने इस सर्जरी को पूरा किया। सफलतापूर्वक लिवर ट्रांसप्लांट के बाद ऑपरेशन थिएटर में पेशेंट अनिल ने ओल्ड सॉन्ग पर डांस भी किया। जानकारी के मुताबिक अब वे पूरी तरह स्वस्थ्य हैं और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा रहा है।

मां-पापा को खुश देखना चाहती हूं- वंदनामां-पापा ने मेरे लिए बहुत कुछ किया है। कोई भी बच्चा अपने मां-बाप को बुरी हालत में नहीं देखना चाहता। मैं भी उन्हें बस खुश देखना चाहती हूं। सर्जरी के बाद वे भी स्वस्थ हैं, हम सभी अब ठीक हैं मन

Share This Article