भूपेश बघेल पर गृहमंत्री को आया गुस्सा: शर्मा पर धमकाने का आरोप लगा नाबालिग का वीडियो शेयर किया तो भड़के डिप्टी CM

राजेन्द्र देवांगन
3 Min Read

छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री विजय शर्मा पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर भड़क गए। दरअसल भूपेश बघेल ने कवर्धा के गांव लोहारीडीह गांव विवाद से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। बघेल की पोस्ट में एक नाबालिग बच्ची यह कहती दिखाई दे रही है कि उप मुख्यमंत्री.पोस्ट काे लेकर विजय शर्मा ने कहा- भाई बच्चों का नाम कैसे लिया जा सकता हैं।

मुझपर धमकाने की बात कर रहे, मैंने व्यक्तिगत तौर पर परिवार की मदद की है। जाकर पूछ लें। मैं पांच बार गया हूं परिवार से मिलने। मैंने परिजनों से कहा है कि जो कहना है सार्वजनिक नहीं पुलिस को बताओ । क्योंकि विवाद ना हो । आज भूपेश बघेल जी ट्विटर हैंडल पर नाबालिग बच्ची का नाम ले रहे हैं, कल क्या होगा उसके साथ इसका भी ध्यान नहीं है।

शर्मा ने आगे कहा- वो अपनी राजनीति चमका ले रहे हैं, बच्चाें के नाम पर अपनी राजनीतिक रोटियां सेक रहे हैं। अरे ऐसा नहीं होता है। सूरजपुर की घटना में क्यों एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष हत्या में शामिल रहा। क्यों कुलदीप नाम का जो लड़का है वो कांग्रेस का है। ऐसे लोगों को संरक्षण दिया गया। कांग्रेस को अपने संस्कारों पर चिंता करना चाहिए ।

बघेल की पोस्ट में ये था भूपेश बघेल ने लिखा- छत्तीसगढ़ पुलिस तो कचरू साहू की मौत को आत्महत्या साबित करने पर तुली हुई थी। अगर की बेटी ने हिम्मत न दिखाई होती तो उसके मृत पिता की मौत हत्या साबित न होती। भाजपा की डबल इंजिन की सरकारें तो सब दफ़ना चुकी थीं। आप उसको और परिवारजनों को धमका रहे थे विजय शर्मा जी।

यह बात तो परिवार ने ख़ुद बताई है। दरअसल वे असुरक्षित आपसे ही हैं गृहमंत्री जी।और रही बात पुलिस की तत्परता की तो बस दो सवालों के जवाब दे दीजिए –

1. जिसकी गवाही पर 169 ग्रामीणों पर हत्या जैसे जघन्य अपराध की धाराएं लगी हैं। वह तो ख़ुद हत्यारा निकला! तो क्या इस मामले की फिर से जांच होगी?

2. प्रशांत साहू की पुलिस पिटाई से मौत के मामले में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों पर मामले कब दर्ज होंगे?

Share This Article