खनिज टास्क फोर्स की बैठक, अब तक 236 विभिन्न प्रकरणों में 2 करोड़ 42 लाख से अधिक की हुई वसूली

राजेन्द्र देवांगन
3 Min Read

बलौदाबाजार । कलेक्टर दीपक सोनी की अध्यक्षता मे सँयुक्त जिला कार्यालय के सभागार में खनिज के अवैध खनन,परिवहन एवं भडारण संबंधित गठित जिला स्तरीय टास्कफोर्स की बैठक हुई।

बैठक में खनिज के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण के रोकथाम के चर्चा किया गया। विशेष रूप से जिले में खनिज रेत के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण रोक लगाने के लिए कडाई से पालन किये जाने हेतु खनिज एवं पुलिस विभाग को निर्देशित किया है। खनिज रेत का अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण करते पाये जाने वाले वाहनो पर संबंधितो के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए है। साथ ही अवैध खनिज परिवहन पर लगाम लगाने के लिए अनुविभाग स्तर में टास्क फोर्स की 5 टीम गठन करने का भी निर्णय लिया गया।

उक्त टास्क फोर्स में खनिज,पुलिस, वन एवं राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारी शामिल रहेंगे। इसके साथ ही खनिज परिवहन करने वालों वाहनों में ओवर लोडिंग की शिकायत अधिक प्राप्त होती है जिस पर  परिवहन विभाग को सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। बैठक में सोनी ने कहा कि किसी भी दशा में रेत का अवैध उत्खनन परिवहन बर्दाश्त नही किया जायेगा। इसी प्रकार यदि वन क्षेत्रो से खनिजो का उत्खनन परिवहन की रोकथाम हेतु आवश्यक जांच एवं कार्यवाही के निर्देश वन विभाग को गया है।


बैठक में जिला खनिज अधिकारी कुन्दन कुमार बंजारे ने बताया कि जिलें में इस वित्तीय वर्ष में राज्य शासन द्वारा निर्धारित वित्तीय लक्ष्य 340 करोड़ के विरुद्ध माह 10 अक्टूबर  2024 के स्थिति में 146 करोड़ 15 लाख (42.98 प्रतिशत) की प्राप्ति की जानकारी दी गई। जो कि पिछले वित्तीय वर्ष के तुलना में 2 प्रतिशत अधिक है। इसी प्रकार खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन भण्डारण की जानकारी के रुप में अवैध उत्खनन के कुल दर्ज प्रकरणों में समस्त प्रकरणों का निराकरण करते हुए एवं राज सात की कार्रवाई करते हुए 2 करोड़ 42 लाख 64 हजार रूपये अर्थदण्ड की वसूली की गई है।

जिसमें अवैध परिवहन के 183 प्रकरणों में 39 लाख 11 हजार 395 रूपये एवं अवैध भण्डारण के 06 प्रकरण में 11 लाख 75  हजार 360 रुपये अर्थदण्ड शामिल हैं। 15 अक्टूबर से नियमानुसार जिले में संचालित होने जा रहे रेत के खदानों पर बारीक नजर रखते हुए कार्यवाही करने के निर्देश के साथ ही जिन ग्राम पंचायतों मेे रेत खदानों का संचालन ठेका के माध्यम से किया जाना प्रस्तावित है।

उन ग्राम पंचायतों के सरपंच,सचिव, संबंधित क्षेत्र के मुख्य कार्यपालन अधिकारी,अनुविभागीय अधिकारी (रा) बलौदाबाजार एवं कसडोल के उपस्थिति में उप-संचालक के स्तर पर बैठक आयोजित कर नियमानुसार रेत खदान संचालन कराए जाने को सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये। उक्त बैठक में अपर कलेक्टर दिप्ती गौते,एडिशनल एसपी अभिषेक सिंह,पर्यावरण संरक्षण मंडल के क्षेत्रीय अधिकारी पी के रबड़े,समस्त अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सहित परिवहन विभाग के अधिकारी गण उपस्थित थे।

Share This Article