मुंबई-हावड़ा मेल को उड़ाने की धमकी मिली
एयर इंडिया फ्लाइट को भी उड़ाने की मिली धमकी
सोमवार को कई बम धमकियों के कारण हवाई और रेल यात्रा बाधित हुई, जिसके कारण शुरुआती रूटों को बदलना पड़ा और सुरक्षा उपाय बढ़ा दिए गए। न्यूयॉर्क जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट, जेद्दा और मस्कट जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट और मुंबई-हावड़ा मेल ट्रेन सभी बम धमकियों के कारण प्रभावित हुईं, जिसके कारण आपातकालीन प्रतिक्रियाएँ करनी पड़ीं। एयर इंडिया के बाद इंडिगो की दो फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की धमकी मिली। आनन-फानन में इन फ्लाइट्स की सुरक्षा जांच शुरू कर दी गई। पहली फ्लाइट मुंबई से जेद्दाह जा रही थी, जिसका नंबर 6E56 है। इसको बम से उड़ने की धमकी दी गई थी। वहीं, दूसरी धमकी मुंबई से मस्कट जा रही फ्लाइट नंबर 6E1275 को दी गई थी। आनन-फानन में दोनों फ्लाइट्स की सुरक्षा जांच शुरू कर दी गई है।
इंडिगो के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए कहा कि मुंबई से मस्कट जाने वाली फ्लाइट 6E 1275 को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। प्रोटोकॉल के अनुसार, फ्लाइट को एक अलग खाड़ी में ले जाया गया, और मानक संचालन प्रक्रिया का पालन करते हुए, अनिवार्य सुरक्षा जांच तुरंत शुरू की गई है। इससे पहले सुबह एयर इंडिया के एक फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई, जिसकी दिल्ली एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिग कराई गई।
पिछले हफ्ते पुरुषोत्तम एक्सप्रेस ट्रेन को उड़ाने की मिली थी धमकी
पिछले हफ्ते भी उत्तर प्रदेश के टूंडला रेलवे स्टेशन पर बम की धमकी के कारण पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस तीन घंटे से अधिक विलंबित रही। इसके बाद खबर आई कि संदिग्ध आतंकवादी ट्रेन में विस्फोटक लेकर यात्रा कर रहे हैं। यह अलर्ट एक एक्स (पूर्व में ट्विटर) यूजर के अकाउंट से प्राप्त हुआ था। हालांकि, बाद में गहन जांच के बाद यह भी एक अफवाह ही साबित हुई।
Editor In Chief