पत्थलगांव ब्लॉक के कोतबा में स्वामी आत्मानंद स्कूल के छात्रों ने 5 अक्टूबर की सुबह सात से दोपहर एक बजे तक कोतबा-रायगढ़ स्टेट हाईवे को जाम रखा। वे स्कूल के प्रभारी प्राचार्य फिल्मोन एक्का का ट्रांसफर आदेश तत्काल निरस्त करने की मांग कर रहे थे। इस मामले में बागबहार की तहसीलदार कृष्णमूर्ति दीवान की रिपोर्ट के आधार पर बागबहार पुलिस ने बीएनएस एक्ट की 191(2),126(2) धारा के तहत अपराध पंजीबद्ध किया।तहसीलदार ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि 5 अक्टूबर की सुबह सुबह 7.30 बजे स्कूली बच्चों ने सड़क किनारे शिक्षक फिलमोन एक्का के स्थानांतरण का विरोधिकया था।
बच्चों को भड़काने और सड़क में यातायात परिवहन व आवागमन बाधित करने वालों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करने के लिए बागबहार थाने में आवेदन पत्र प्रस्तुत किया। इसके बाद बागबहार पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। प्रशासन का आरोप है कि आंदोलन करने के लिए पहले कोई अनुमति नहीं ली गई थी। बच्चों को समझाइश दी गई इसके बाद उन्होंने आंदेलन खत्म किया।
चक्काजाम के कारण घंटों परेशान हुए चालक व यात्री कोतबा-रायगढ़ स्टेट पर छात्रों द्वारा छह घंटे लगाए गए जाम से यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा था। हाईवे पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई थी। इसके कारण वाहनों में सवार लोगों और बच्चों को घंटों जाम में फंसना पड़ा। गाड़ियों में सवार लोग घंटों इंतजार करते नजर आए। वहीं बहुत से वाहन चालक दूसरे रूट से रायगढ़ की ओर निकल गए थे। मौके पर पहुंची प्रशासन और पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम खुलवाकर यातायात शुरू करावाया।