ताजी हवा में सांस लेने के लगेंगे पैसे: रायपुर में ऐसा प्रयोग पहली बार,पूर्व-विधायक विकास बोले-देश का पहला राज्य,जहां हवा के लिए देने होंगे पैसे

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के उर्जा पार्क में अब ताजी हवा में सांस लेने के लिए पैसे देंगे होंगे। VIP रोड स्थित ऊर्जा पार्क राजीव स्मृति वन में मॉर्निंग वॉक करने वाले लोगों से पैसे वसूलने जा रही है। रायपुर के डीएफओ ने अपने सीसीएफ को मॉर्निंग वॉक करने.अगर कोई ये 500 रुपए जमा नहीं किए तो उर्जा पार्क में प्रवेश नहीं मिलेगा।पास के बिना नहीं मिलेगी एंट्री500 रुपए जमा करने वाले लोगों के लिए एक पास तैयार किया जाएगा, ये पास दिखाने के बाद ही मोर्निंग वाक के लिए लोगों एंट्री दी जाएगी।

मोर्निग वाक के लिए सुबह 5 बजे से 11.30 तक ही प्रवेश दिया जाएगा। अगर कोई व्यक्ति को बिना पास आए तो उससे 20 रुपए लेकर ही एंट्री दी जाएगी।देश का पहला राज्य जहां शुद्ध हवा के लिए देने होंगे पैसेकांग्रेस पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने कहा छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य होगा जहां भाजपा के शासनकाल में शुद्ध हवा लेने वाले लोगों से भी पैसा वसूला जाएगा।

हमें तो आशंका है कि सरकार ऊर्जा पार्क के बहाने छत्तीसगढ़ के और सभी बड़े पार्कों में भी मॉर्निंग वॉक के लिए पैसे वसूल सकती है।9 महीने की सरकार से जनता परेशान छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार कंगाल हो चुकी है। जनता से कैसे उनकी गाड़ी कमाई को लूट सके इस पर केंद्र और राज्य की भाजपा की डबल इंजन सरकार काम कर रही है। मोदी के गलत आर्थिक नीतियों के कारण देश की जनता महंगाई से पहले ही जूझ रही है।

तो वहीं छत्तीसगढ़ में अब 9 महीने की भाजपा सरकार में ही लोग परेशान होने लगे हैं।विकास उपाध्याय ने कहा की राजीव स्मृति वन का निर्माण राज्य स्थापना के बाद कांग्रेस सरकार ने की थी। लेकिन आज भाजपा की सरकार इसका रखरखाव नहीं कर पा रही है। पहले भी भाजपा की सरकार ने कांग्रेस सरकार की योजनाओं को बंद किया या नाम बदला है।

Share This Article