आयुष्मान योजना के तहत प्राइवेट अस्पतालों में हो रही लापरवाही के मामले में राज्य नोडल एजेंसी की इन्वेस्टिगेशन विंग ने कार्रवाई की है। मंगलवार को जय अंबे मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल पर 31 लाख का जुर्माना किया गया।.अस्पताल में सामान्य मरीजों को आईसीयू में भर्ती कर इलाज के पैसों का क्लेम किया गया था। मरीजों की पर्ची जांचने के बाद जुर्माने के साथ अस्पताल का पंजीयन तीन माह के लिए निरस्त किया गया है।
गलत तरीके से मरीजों का पैकेज ब्लॉक किया जा रहाजय अंबे मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल के अलावा बाबू जी केयर हॉस्पिटल रायपुर और बालोद के समता हॉस्पिटल को योजना से ही हटा दिया गया है। इन दोनों अस्पताल के मैनेजमैंट गलत तरीके से मरीजों का पैकेज ब्लॉक किया जा रहा था।इस बारे में अफसरों की ओर से निर्देश दिए जाने के बावजूद अस्पताल प्रबंधन ने सुधार नहीं किया।
इस बीच अस्पताल में मरीजों का गलत तरीके से पैकेज ब्लॉक किया जाना जारी रहा। शिकायतों के आधार पर जांच की गई।फ्री इलाज की योजना से ही हटाया अस्पताल राज्य नोडल एजेंसी को करीब दो दर्जन से ज्यादा अस्पतालों के खिलाफ अनावश्यक पैकेज ब्लॉक करने और अनावश्यक आईपीडी एवं आईसीयू के पैकेज ब्लॉक करने की शिकायत मिली ।
जांच रिपोर्ट के आधार पर बाबू जी केयर हॉस्पिटल रायपुर और बालोद के समता हॉस्पिटल को सरकारी स्कीम से फ्री इलाज की योजना से ही हटा दिया गया है।
Editor In Chief