कलेक्ट्रेट ऑफिस की महिला चपरासी पर बलवा का आरोप

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

यह पूरा मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है।राजधानी रायपुर में पुरानी रंजिश को लेकर दो फैमिली के खिलाफ काउंटर FIR दर्ज हो गया। इसमें एक शिकायत रायपुर कलेक्ट्रेट ऑफिस की महिला चपरासी और उनके बेटों पर मारपीट और बलवा की है।

तो वहीं काउंटर शिकायत महिला ने दूसरे पक्ष पर गला दबाकर पीटने की है। फिलहा.यह पूरा मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है। पहली FIR नीलम महाडिक ने दर्ज करवाई जिसमें उन्होंने बताया कि वह न्यू संतोषी नगर में रहती है। 7 अक्टूबर साढ़े 11 बजे उसकी मां ने बताया कि लता वांडेकर और उसके बेटे मिलकर नीलम के पिता को पीट रहे थे।

नीलम अपने पति नवीन महाडिक के साथ पहुंची। इस दौरान लता वांडेकर समय चार-पांच लोगों ने उनके साथ मारपीट कर दी। जिससे उनके परिवार के लोगों को चोंटे आई है। लता वांडेकर कलेक्ट्रेट पर चपरासी के पोस्ट पर है।दोनों पक्षों पर मारपीट का आरोपदूसरी शिकायत लता वांडेकर ने दर्ज करवाई। जिसमें उन्होंने बताया कि वह अपने दो बेटों पीयूष और सागर के साथ अपने पैतृक मकान गई थी। वे लोग पुराने मकान में साफ सफाई कर रहे थे।

तभी नीलम महाडिक डंडा लेकर अपने पति के साथ पहुंची और गाली गलौज शुरू कर दी। जब उन्होंने रोकने की कोशिश की तो कुछ और लोग आ गए। सभी ने मिलकर डंडे से लता और उनके बेटों की पिटाई कर दी। इस दौरान आरोपियों ने लता का गला भी दबा दिया।पुरानी रंजिश को लेकर विवादइस घटना में लता के पर गला और उनके बेटों के हाथ में चोंटे आई हैं।

पुलिस ने दोनों पक्षों की तरफ से शिकायत दर्ज कर ली है। बताया जा रहा है कि यह पूरा विवाद प्रॉपर्टी से जुड़े पुरानी रंजिश को लेकर हुआ था। फिलहाल इस मामले में किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नही हुई है।

Share this Article