Vinesh Phogat Julana Election Result: जुलाना में विनेश फोगाट जीत की ओर, बीजेपी के योगेश बैरागी को छोड़ा पीछे

राजेन्द्र देवांगन
3 Min Read

हरियाणा विधानसभा चुनाव के रिजल्ट के लिए वोटों की गिनती लगातार जारी है. 13 राउंड के वोटों की गिनती पूरी हो चुकी है. सभी 90 सीटों पर मतगणना हो रही है. पूरे देश की निगाहें  जुलाना सीट पर टिकी हैं, यह सीट हरियाणा की हॉट सीटों में शामिल है. इस सीट पर विनेश फोगाट मैदान में है. जुलाना में कभी विनेश फोगाट आगे तो कभी योगेश बैरागी आगे निकलते हुए दिखाई दिए. फिलहाल विनेश इस सीट से आगे चल रही हैं और बीजेपी पीछे है. विनेश के खिलाफ बीजेपी के योगेश बैरागी और आम आदमी पार्टी की कविता दलाल उम्मीदवार हैं. आइए जानते हैं इस सीट का परिणाम.

ये भी पढ़ें- हरियाणा के नतीजे जल्द, काउंटिंग शुरू, BJP की हैट्रिक या कांग्रेस की वापसी
विनेश को किस राउंड में मिले कितने वोट?
विनेश फोगाट (कांग्रेस) किस राउंड में कितने वोट
पहला राउंड 4114
दूसरा राउंड 7276
तीसरा राउंड 12290
चौथा राउंड 15577
पांचवां राउंड 20794
छठवां राउंड 25433
सातवां राउंड 30303
आठवा ंराउंड 35850
नौवां राउंड 41182
दसवां राउंड 4114
ग्यारहवां राउंड 50617
बारहवां राउंड 54528
तेरहवां राउंड 57998
चौदवां राउंड 4114
पंद्रहवां राउंड
विनेश फोगाट हार रहीं या जीत रहीं?
जुलाना सीट पर मुकाबला बेहद रोचक है. इस सीट पर कांग्रेस ने विनेश फोगाट को मैदान में उतारकर मुकाबले को दिलचस्प बना दिया. वह यहां से लगातार बढ़त बनाए हुए हैं. इस सीट का समीकरण लगातार बदल रहा है. फोगाट फिलहाल आगे हैं. पिछले लगभग 2 साल से आंदोलनों में मुखर रही विनेश फोगाट के सामने आम आदमी पार्टी ने डब्ल्यूडब्ल्यूई (WWE) में उतरने वाली पहली भारतीय महिला प्रोफेशनल पहलवान कविता दलाल को मैदान में उतारा है.

जुलाना सीट पर नजर, कौन मारेगा बाजी?
जुलाना सीट पर पिछले विधानसभा चुनाव में जननायक जनता पार्टी के अमरजीत डांडा को 61.942 वोट मिले थे. उन्होंने बीजेपी के परमिंदर सिंह ढुल को हराया था. परमिंदर सिंह को 37,749 वोट मिले थे. कांग्रेस के धर्मेंद्र सिंह ढुल को12,440 वोटों से संतोष करना पड़ा था. 2014 के विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस उम्मीदवार को 23 हजार मतों से हार का सामना करना पड़ा था. 2009 के चुनाव में भी कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा था. विनेश के चुनावी मैदान में होने की वजह से सबकी नजरें इस हाई प्रोफाइल सीट पर हैं.

Share this Article