सवितर्क न्यूज रिपोर्ट–राकेश खरे
सामुहिक दुष्कर्म मामले में हुई सभी आरोपी गिरफ्तारी। घटना के 12 घंटे में ही पकड़ाए सभी आरोपी। मामला सरकण्डा थाना छेत्र की है जहाँ पीड़ित के साथ हुए सामुहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस ने घटना के 12 घंटे में ही सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की

है। सरकण्डा थाना प्रभारी जे पी गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि छट्ठी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची पीड़िता ने थाने में शिकायत देते हुए कहा कि छट्ठी कार्यक्रम के दौरान अपने सहेली को खाना खिलाकर अपने घर जाते वक्त रपटा के पास आरोपी सन्नी यादव आकर पीड़िता को जबरिया सुनसान इलाके में लेजाने लगा। जहा पहले घात लगाए आरोपी प्रकाश वैष्णव उर्फ बाबा तथा फिरोज अली मौजूद थे।

पीड़िता के मना करने के बाद भी जबरदस्ती लेजाकर आरोपी सन्नी यादव दुष्कर्म करने लगा इस दौरान बारी बारी से मौके पे घात लगाए आरोपी प्रकाश वैष्णव व फिरोज ने भी दुष्कर्म कर किसी को बताने पर पीड़िता को जलाकर मार डालने की धमकी देते हुए वहाँ से

फरार हो गए। मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना सरकण्डा द्वारा सभी आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द की है।
बाइट–जे पी गुप्ता टीआई सरकण्डा थाना।

