दोस्तों के साथ नहाने गए बुजुर्ग की मधुमक्खियों के हमले से की मौत

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

छत्तीसगढ़ के जीपीएम जिले के मरवाही में बांध में नहाने गए बुजुर्ग की मधुमक्खियों के काटने से मौत हो गई। दरअसल, शनिवार दोपहर को बुजुर्ग सुंदर सिंह गांव के अपने एक साथी के साथ नहाने के लिए संगम बांध गया था।

इसी दौरान मधुमक्खियों के झुंड ने उन पर हमला कर.मामला मरवाही के खुद्दी टोला उसाड़ गांव का है। जिससे वे दोनों मधुमक्खी से बचने इधर-उधर भागने लगे। बुजुर्ग सुंदर सिंह का साथी मौके से भागने में कामयाब रहा, लेकिन सुंदर सिंह बचने के लिए झाड़ियों के बीच में घुस गया।जिसके बाद मधुमक्खियों के अत्यधिक काटने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

जब साथी ग्रामीण से घटना की जानकारी परिजनों और गांव के ग्रामीणों को मिली तो काफी मशक्कत के बाद बुजुर्ग को झाड़ियों के बीच से खोजा। मरवाही पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Share This Article