सरकार ने चिकित्सा शिक्षा में बड़ा बदलाव करते हुए रायपुर सहित राज्य के सभी मेडिकल कॉलेजों के डीन और अधीक्षकों के अलावा 24 प्राध्यापकों के तबादले किए गए हैं। राज्य में भाजपा की सरकार बनने के बाद पहली बार चिकित्सा शिक्षा में इतना बड़ा बदलाव किया गया है।
कांकेर के प्रभारी डीन यूएस पैकरा को प्रभारी चिकित्सा शिक्षा संचालक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। रायपुर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल अधीक्षक बदल दिए गए हैं। रेडियोलॉजी विभाग के एचओडी और रीजनल कैंसर सेंटर के डायरेक्टर डा. विवेक चौधरी को डीन और हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. संतोष सोनकर को अधीक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
रायपुर मेडिकल कालेज की डीन डॉ. तृप्ति नागरिया को दुर्ग कालेज में डीन बनाया गया है। डॉ. पीएम लूका डीन रायगढ़ मेडिकल कालेज को राजनांदगांव मेडिकल कालेज का डीन बनाया गया है। इसी तरह डॉ. अविनाश मेश्राम को डीन सरगुजा कालेज, डॉ. रमनेश मूर्ति को प्रभारी डीन सिम्स बिलासपुर, डॉ. यास्मीन खान को डीन कांकेर मेडिकल कालेज, डॉ. प्रदीप बेक को जगदलपुर कालेज का डीन बनाया गया है।
डॉ. रेणुका गहने को महासमुंद कालेज के डीन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। डॉ. संजना आर्या विभागाध्यक्ष एनाटॉमी विभाग अंबिकापुर को कोरबा मेडिकल कॉलेज डीन का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।, डॉ. संतोष सोनकर चिकित्सा अधीक्षक अंबेडकर अस्पताल रायपुर बनाए गए हैं। डॉ. लखन सिंह प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक सिम्स बिलासपुर, डॉ. अतुल देशकर प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक राजनांदगांव कालेज, डॉ. विमल भगत प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक एवं सहायक प्राध्यापक मनोरोग विभाग कांकेर कालेज के एचओडी होंगे।
डॉ. डीबी सिंह विभागाध्यक्ष पैथालॉजी विभाग एवं प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक बिलासपुर सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, डॉ. टिक्कू सिन्हा प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल जगदलपुर, डॉ. एसबीएस नेताम को रेडियोलॉजी विभाग अंबेडकर का एचओडी बनाया गया है। डॉ. मधुमिता मूर्ति प्राध्यापक एनीस्थिसिया विभाग सिम्स बिलासपुर, डॉ. राकेश निगम प्राध्यापक एनीस्थिसिया विभाग अंबिकापुर कालेज, डॉ. हेमलता ठाकुर प्राध्यापक पीएसएम विभाग सिम्स बिलासपुर, डॉ. रविकांत दास विभागाध्यक्ष एवं प्राध्यापक अस्थि रोग विभाग जेएलएन मेडिकल कालेज रायपुर, डॉ. देवप्रिय लखड़ा प्राध्यापक मेडिसिन विभाग अंबिकापुर कालेज, डॉ. भगत बघेल प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष शिशुरोग विभाग कांकेर मेडिकल कालेज और डॉ. विनित जैन प्रभारी डीन रायगढ़ मेडिकल कालेज बनाए गए हैं।
Editor In Chief