मस्तूरीl जैसे ही धान कटाई की शुरुआत हुई है, उसके बाद ही फिर से धान चोरी करने वाले सक्रिय हो गए है, जो मिसाई के बाद रखे गए धान की फसल को मौका मिलते ही पार करने से पीछे नही हट रहे है।
ऐसे ही एक किसान की फसल अज्ञात चोरों ने खलिहान में बने कमरे का ताला तोड़कर पार कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार मस्तूरी थाना क्षेत्र के ग्राम एरमसाही के रहने वाले किसान लखनलाल पटेल ने शिकायत दर्ज कराई है कि धरसाखार स्थित उसके खेत के पास तीन मकान में रखे लगभग 30 क्विंटल धान को अज्ञात चोर बीती रात ताला तोड़कर चोरी कर लिए है। प्रार्थी ने बताया कि उसने एक कमरे में 52 कट्टी और दूसरे कमरे में 93 कट्टी धान को रखा था जिसकी चोरी हुई है, चोरी गई फसल की अनुमानित कीमत 49000 रुपए है, जिसका नुकसान किसान को हुआ है। मामले में पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 380, 457 के तहत जुर्म दर्ज किया गया है।
Editor In Chief