छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जल्द ही नवा रायपुर में नव निर्मित सीएम हाउस में जल्द ही शिफ्ट हो सकते हैं। चर्चा है कि साय नवरात्रि या दीपावली के मौके पर नए सीएम हाउस में शिफ्ट होंगे, हालांकि इसको लेकर मुख्यमंत्री या मुख्यमंत्री निवास की ओर से.नए सीएम हाउस में आज से तीनों के लिए पूजा अर्चना शुरू की गई है।एक जैसे हैं स्पीकर और मंत्री बंगलेमुख्यमंत्री निवास के पास ही 13 मंत्री और एक स्पीकर हाउस यानी विधानसभा अध्यक्ष का बंगला तैयार किया है।
अंदर-बाहर से यह बंगले एक जैसे ही हैं। किसी भी बंगले में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। इन बंगलों की यह खास विशेषता है। यानी अब मंत्रियों के बीच छोटे-बड़े बंगलों को लेकर कोई विवाद भी नहीं होगा। सभी 14 बंगलों का काम पूरा हो गया है।8 एकड़ में बनासीएम हाउस भी पूरी तरह से बनाकर तैयार है सेक्टर 24 में 8 एकड़ के विशाल भूखंड में 65 करोड़ की लागत से अधिक में अंतिम चरण में है। इसके फ्रंट एलिवेशन का काम पूरा हो गया है और भीतर साज सज्जा और विद्युतीकरण चल रहा है।सीएम हाऊस में 6 बेडरूम, फैमिली व लिविंग रूम, प्राइवेट थियेटर, हेल्थ सेंटर और बड़ी लाइब्रेरी होगीहाई टेक होगी सीएम हाउस की सुरक्षानए सीएम हाउस की सुरक्षा सीसीटीवी,टायर ब्लास्टर के साथ हाई टेक होगी।
इसकी निगरानी के लिए कंट्रोल रूम भी बनाया गया है। कृषि मंत्री रामविचार नेताम रहने लगे हैं। वहीं खाद्य मंत्री डीडी बघेल, महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के बंगले में भी फिनिशिंग कार्य जारी है। उनके भी इन्ही त्यौहार अवसर पर शिफ्ट होने की सूचना है।पहली बार अफसरों के लिए बने आधा एकड़ में बंगलेराज्य के अफसरों को अभी तक 4000 वर्गफीट तक वाले ही बंगले मिलते आए हैं।
रायपुर शहर में भी इसी तरह के बंगले सबसे ज्यादा हैं। देवेंद्रनगर ऑफिसर्स कॉलोनी में बने बंगलों की साइज तो और भी कम है। राज्य बनने के 23 साल बाद ऐसा हो रहा है जब अफसरों को बंगले आधा एकड़ यानी करीब 22000 वर्गफीट में बने होंगे। इसमें बड़ा एरिया लॉन का होगा। नवा रायपुर के सेक्टर 18 में अभी 78 अफसर बंगले तैयार हो रहे हैं।
Editor In Chief