बिहार में हुआ था चारा घोटाला छत्तीसगढ़ में होगा गोबर घोटाला-रमन सिंह

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रेस वार्ता में प्रदेश की भूपेश सरकार को लिया आड़े हाथों!

17-दिसंबर,2020

बिलासपुर-{सवितर्क न्यूज़}
रमन सिंह ने 2 साल में कांग्रेस की सरकार को बताया बेहाल भूपेश सरकार के कार्यकाल में विकास कार्य ठप्पशराब , कोल, और जमीन माफिया की सरकार किसान कर्ज बोझ के चलते किसान आत्महत्या करने की मजबूर पिछले साल की धान खरीदी का अभी तक नही हुआ भुगतान। 25 हजार से ज्यादा करोड़ का लिया कर्ज बीजेपी ने 15 साल में करीब 45 हजार करोड़ का लिया था कर्ज घोषणपत्र में किये थे झूठे वादे, साल का बोनस नही दिया किसानों को रकबे घटने से किसान परेशान राहुल गांधी के निर्देश के बाद शराबबंदी नही किया सरकारी दुकानों में अवैध शराब बिकवा रही सरकार। 2 साल भी बेरोजगारी भत्ता देने में भपेश सरकार नाकाम भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी में डूबी हुई सरकार बिना पैसो के नही होता जनता का कोई काम। बिहार के चारा घोटाला से बड़ा होगा गोबर खरीदी घोटाला अपराध का बड़ा रिकार्ड खुले आम चल रहा है सट्टे जुआ गांजे के कारोबार पुलिस विभाग और जिला प्रशासन में पैसा लेकर दी जा रही मनचाहे जगहों में पोस्टिंग।कांग्रेसी विधायक शैलेश पांडे की तारीफ पुलिस थाने में रेटलीस्ट लगाने की बात कहने में की तारीफ।

Share this Article