दुर्ग में ड्राई-डे के दिन अवैध तरीके जमकर बिकी शराब।छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में गांधी जयंती यानी ड्राई-डे के दिन होटल-बार में अधिक रेट पर जमकर शराब बेची गई। दैनिक भास्कर की टीम ने स्टिंग ऑपरेशन कर इसे कैमरे में कैद किया। वहीं, जब अवैध तरीके से शराब बिक्री का वीडियो दुर्ग कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी को भे.दरअसल, दैनिक भास्कर की टीम जब बुधवार दोपहर 3 बजे सुपेला थाना क्षेत्र के जीई रोड के किनारे स्थित होटल लोटस पहुंची, तो वहां होटल खुला मिला लेकिन बार बंद था।
गार्ड से पूछा तो उसने बताया कि, होटल के बगल से अंदर जाने वाले गेट के पास शराब मिल जाएगी।वहां दो-तीन लड़के शराब की पेटी लेकर बैठे थे। वे ड्राई-डे पर 100 से 500 रुपए प्रति बोतल के मुनाफे पर शराब बेच रहे थे। उनसे बियर का रेट पूछा गया, तो बताया कि, एक बियर की कीमत 400 से 420 रुपए होना बताया। व्हिस्की भी हर बोतल 300-400 रुपए अधिक दर पर बेची गई। पैसे देने पर एक ग्राहक को पेपर पर लपेट-कर शराब दी गई।
ड्राई-डे पर बार में दिनभर बिकी शऱाब।पैसे देने पर कर्मचारियों ने एक ग्राहक को पेपर पर लपेट-कर शराब दी गई।स्कूटी में भरकर बेची गई शराबचिलीपेपर बार में भी अवैध तरीके से शराब बेची गई। यहां के कर्मचारी बियर और व्हिस्की की बोतल अपनी स्कूटी में रखकर बेचते दिखे। वो लोगों से शराब का ऑर्डर ले रहे थे। इसके बाद उसे एक जगह पर बुलाकर शराब देते थे। यही स्थिति बबीना बार के पास भी देखी गई। यहां भी एक ताले को सील नहीं किया गया था।
2 युवक गिरफ्तारइसकी जानकारी भिलाई नगर सीएसपी को दी गई। उन्होंने तत्काल सुपेला थाने से एक टीम भेजी और होटल लोटस के पास से दो लोगों को गिरफ्तार कर थाने ले गए। उनका कहना है कि उन्हें मौके पर कोई शराब नहीं मिली, इसलिए उन्होंने आरोपियों के खिलाफ धारा 151 के तहत कार्रवाई की है।आबकारी अधिकारी ने नहीं उठाया फोनबताया जा रहा है कि, आबकारी विभाग के अधिकारियों ने सभी बार को ड्राई-डे पर सील कर दिया था। लेकिन बार के एक रास्ते को खुला छोड़ दिया गया।
उसी रास्ते से बार संचालकों ने अधिक रेट पर जमकर शराब बेची। इस मामले में जिला आबकारी अधिकारी राजेश जायसवाल को कई बार फोन लगाया गया, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।
Editor In Chief