Mr. Handsome of the Year आयोजन: मिस्टर हैंडसम ऑफ द ईयर बने 60 वर्षीय कंचन पाल

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

उम्र कभी भी किसी के लक्ष्य को प्राप्त करने में बाधा नहीं बनती है। इसके लिए इच्छा शक्ति का मजबूत होना जरूरी है। ऐसा मानना है क्षेत्र के फुटबॉल खिलाड़ी कंचन पाल का, जो 60 वर्ष के हो चुके हैं।लेकिन स्पोर्टस के प्रति उनका लगाव और दीवानगी एैसी है कि उम्र के इस पड़ाव में फुटबॉल छूटा तो 60 की उम्र में अपनी फिटनेस पर ध्यान देने लगे। यही नहीं, क्षेत्र के लोगों को भी स्वास्थ्य और मस्त रहने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। रायपुर के निजी होटल में पिक स्टोरी प्रोडक्शन हाउस प्राइवेट लिमिटेड के तत्वावधान में आयोजित फैशन प्रतियोगिता का आयोजन किया था। इसमें जिम ट्रेनर धर्मेंद्र दास की देखरेख में कंचन पाल ने प्रशिक्षण प्राप्त किया था।

इस फैशन शो में उन्होंने मिस्टर छत्तीसगढ़ 2024 का खिताब हासिल करने के साथ ही मिस्टर हैंडसम ऑफ द ईयर 2024 ऑफ इंडिया का खिताब जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया। वहीं इस उम्र में फिट रहने के लिए प्रेरित भी कर रहे हैं। बता दें कि प्रदेश के रायपुर में फैशन शो का आयोजन किया था, जिसमें अलग-अलग शहरों से भाग लेने सैकड़ों प्रतिभागी शामिल होने पहुंचे थे।

Share This Article