गुरुवार 3 अक्टूबर यानी कल से रायपुर में गरबा का माहौल पूरी तरह से रंगीन होने जा रहा है। इस आयोजन में परिवार और यंग कपल्स अब फुलऑन गरबा मोड में आकर थिरकते दिखेंगे। रायपुर में गुरुवार की शाम से ही रायपुर के अलग-अलग स्थानों पर गरबा का आयोजन किया जा रहा.ज्यादातर स्थानों पर पारंपरिक वेशभूषा पर भी गरबा करने की अनुमति है। वही इस बार कई आयोजकों को तिलग लगाकर आने वाले लोग और एंट्री के दौरान गंगाजल का छिड़काव कर प्रवेश दिया जाएग साथ ही आयोजन में आने वाले लोगों के हाथों में जय माता दी का स्टैंप भी लगाया जाएगा।
नौ दिनों तक चलने वाले इस आयोजन में अलग अलग थीम पर गरबा आयोजित किए जाएंगे । वही अलग अलग थीम्स पर लोग पार्टिसिपेट करेंगे, उन्हें गिफ्ट भी दिए जाएंगे।
गरबा आयोजन का पचासवा सालपाटीदार भवन में इस साल नवरात्रि पर्व आयोजन का पचासवा साल है। समाज की ओर गोल्डन जुबली सेलिब्रेशन को भव्य रुप से मनाने की तैयारी है। समाज के जिग्नेश भाई ने बताया कि टिम्बर मार्केट स्थित पाटीदार भवन में पारंपरिक वेशभूषा में ही गरबा का आयोजन किया जाता है।
3 अक्टूबर से 11 अक्टूबर का आयोजन होगा। अलग-अलग कॉम्पिटिशन आयोजित किए जाएंगे। रात 8.30 बजे से रात 12 तक रोजाना कार्यक्रम चलेगा। कार्यक्रम में निशुल्क प्रवेश रहेगा।इन जगहों पर भी हो रहा गरबारायपुर में अनेक जगहों पर गरबा के बड़े आयोजन होते है। शहर के प्रमुख कार्यक्रमों की जानकारी नीचे दी गई है।
अम्बा देवी मंदिर(शाकद्वीपीय ब्राह्मण समाज)रोजाना रात 8 बजे से 11 गरबा काएंट्री- फ्री पाटीदार समाज भवन पारंपरिक गरबा (भनपुरी)रात 9.30 बजे से एंट्री- निःशुल्कपांरपरिक वेषभूषा के साथ ही गरबा करने की अनुमतिराजधानी रास गरबा उत्सव समितिस्थान-अवधपुरी मैदान श्रीनगर गुढ़ियारी रोडएंट्री- फ्रीपारंपरिक वेशभूषा के साथ ही गरबा करने की अनुमतिशंकर नगर बीटीआई मैदान (संकल्प सार्वजनिक दुर्गोत्सव एवं रास गरबा समिति)3 अक्टूबर से रास गरबा का आयोजनकोटा हाउसिंग बोर्ड मैदान, रास गरबा समितितारीख 3-10 अक्टूबरसुहिणी सोच महिला विंग, बेबीलोन कैपिटलतारीख – 5 अक्टूबर सेइंट्री – पासमाहेश्वरी भवन डूंडा, माहेश्वरी युवा मंडल।
तारीख – 7 से 11 अक्टूबरनवरात्रि गरबा महोत्सव,अमोरा पार्क, VIP Road Raipurदिनांक – 7 से 11 अक्टूबरइंट्री- पास सेपारंपरिक वेशभूषा और गंगाजल का छिड़काव कर प्रवेश दिया जाएगाआयोजन में आने वाले लोगों के हाथों में जय माता दी का इस स्टेम लगाकर ही प्रवेश दिया जाएगा