बंद फाटक पार करना युवक को पड़ा महंगा, जान बचाने बाइक छोड़ भागा था युवक बाइक के उड़ गए परखच्चे

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

बिलासपुर। जयरामनगर रेलवे फाटक में बुधवार को बड़ा हादसा टल गया। एक बाइक चालक फाटक बंद होने के बाद भी पार कर रहा था। अभी वह रेल लाइन में पहुंचा ही था कि अचानक मालगाड़ी आ गई। इससे वह हड़बड़ा गया और बाइक को छोड़कर जान बचाई। घटना में बाइक मालगाड़ी के नीचे आकर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। मामले में आरपीएफ बाइक सवार के खिलाफ रेलवे अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।
बुधवार की दोपहर एक बाइक सवार फाटक बंद होने के बाद किनारे से रेल लाइन पार करने लगा। वह लाइन में पहुंचा ही था कि तेज रफ्तार मालगाड़ी आ गई। जिसे देखकर चालक के होश उड़ गए। उसने बाइक को छोड़कर किसी तरह जान बचाई, लेकिन इस घटना में बाइक मालगाड़ी की नीचे आकर फंस गई।इस दौरान मालगाड़ी बाइक को घसीटते हुए कुछ दूर ले गई।इसके बाद किसी तरह चालक ने मालगाड़ी रोकी। बाइक के परखच्चे उड़ चुके थे। उसका एक- एक पार्ट्स अलग हो चुका था। इस घटना को जिसने देखा उसके होश उड़ गए। हो-हल्ला भी हुआ। इस पर आरपीएफ मौके पर पहंुची। उस समय बाइक सवार खड़ा। उसे तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उसने अपना देवी प्रसाद कश्यप निवासी खाड़ा सीपत बताया। बंद फाटक पार करना अपराध है। इसलिए चालक के खिलाफ कार्रवाई भी की गई है।

Share this Article