बिलासपुर महमंद धान खरीदी केन्द्र सरकार द्वारा पास की गयी कृषि संशोधन बिल 2020 के संबंध में किसानों को किसान चौपाल लगा कर जानकारी दी कि यह कानून किसानों के लिए फायदे का हैं ना कि नुकसान के लिए
,किसानों को बताया गया कि इस कानून के लागू होने से किसान अपना उपज कही भी बगैर किसी मंडी शूल्क के बेच सकता हैं,इस कानून से न्यूनतम समर्थन मूल्य(एमएसपी)खत्म नहीं होगा ना ही धान खरीदी बंद होगी ना ही मंडी बंद होगी और इस बिल का विपक्षियों द्वारा फैलाये जा रहें भ्रम के बारे में भी किसानों को अवगत कराया गया।किसान चौपाल में राज्य सरकार की धान खरीदी पंजीयन में गिदावरी के नाम पर किसानों को परेशान करने के लिए की गयी रकबा कटौती की आलोचना की गयी तथा सरकार की नियत पर भी सवाल उठाया गया,तथा भाजपा द्वारा जारी की गयी कृषि कानून फार्मेट किसानों को बांटा गया
इस अवसर पर मस्तुरी विधायक कृष्ण मूति बाँधी जी ,युगल किशोर झा,बीपी सिंग, प्रकाश सूया ,राजू बैरागी,मिथलेश सिंह, अवधेश प्रसाद, पंकज ,मोहन ,माधव,कुलदीप,आकाश ,दीपक, बड़ी संख्या में किसान सम्मिलित हूए
Editor In Chief