कार में बैठे थे सांसद, तभी गिरी बिजली…

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

रायगढ़ । रायगढ़ में सांसद राधेश्याम राठिया की कार पर बिजली गिरी है। हादसे में राठिया बाल-बाल बचे। वे सरायपाली के अपेरा कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। बिजली गिरने से कार खराब हो गई। इस वजह से उन्होंने कार को कार्यक्रमस्थल पर ही छोड़ दिया है।

बताया जा रहा है कि, बिजली की चपेट में आने से एक व्यक्ति झुलस गया है। उसका इलाज नजदीकी अस्पताल में जारी है। बिजली गिरने के समय सांसद कार के अंदर ही मौजूद थे, वे बाल-बाल बचे और सुरक्षित हैं।

 

Share This Article