रायपुर नगर निगम सीमा के अंतर्गत बंजारी माता मंदिर वार्ड भनपुरी में पाउडर कोटिंग मेनीफैक्चरिग फैक्ट्री लगाने का स्थानीय लोग विरोध कर रहे है। भनपुरी के धन लक्ष्मी नगर निवासियों के इस विरोध में वार्ड के पार्षद और MIC सदस्य नागभूषण राव भी जनता के साथ विर.स्थानीय लोगो का कहना है कि जिस जगह फैक्ट्री लग रहा है। उसके आस-पास करीब 300 परिवार रहते है। सभी प्रदूषण से परेशान है। एक नई फैक्ट्री खुलने के कारण हमें और परेशानी होगी। पहले से ही आस-पास में फैक्ट्री का संचालन होते है जिसके कारण रह वासियों का स्वास्थ्य खराब हो रहा है।फैक्ट्री के विरोध प्रदर्शन में महिलाएं भी शामिल हुई।मानसिक रूप से परेशान हो रहेविरोध करने स्थानीय रहवासी मंगल सिंह का कहना है कि लंबे समय से हम प्रदूषण की मार झेल रहे है। लंबे समय से हमें बहुत सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है । छोटे-छोटे बच्चों की तबीयत खराब हो रही हैं। आस-पास की फैक्ट्री के कारण रात में नॉइस पॉल्यूशन हो रहा है। परेशान है मानसिक तौर से भी और बहुत ज्यादा परेशानी है ।फैक्ट्री को बंद करवाने की शुरुआत हमने अभी से कर दी है। हमारा अब एक ही मुद्दा रहेगा कि हमारे आसपास की सभी फैक्ट्री को यहां से हटाया जाए और दूसरे जगह नगर निगम सीमा से दूर किया जाए।हमारे क्षेत्र में विकास नही हो रहा है। वार्ड के सारी जगह को फैक्ट्रियों ने कैप्चर कर रखा हुआ है ऐसे में छोटे बच्चों के खेलने की भी जगह नही बची है।स्थानीय रहवासी मंगल सिंह।हादसा होने पर क्या कंपनी जिम्मेदारी लेगीबुजुर्ग महिला देवकी राजभर ने बताया कि कंपनी वाले हमारे रहने वाले इलाके में बड़ा ट्रांसफॉर्मर लगा रहे है। बच्चे आस-पास गलियों में खेलते रहते है। अगर कोई बड़ा हादसा हो गया तो क्या फैक्ट्री वाले इसकी जिम्मेदारी लेंगे। हमारी मांग है कि यह फैक्ट्री नहीं लगनी चाहिए ।करेंगें बड़ा प्रदर्शनभनपुरी के रहने वाले इरफान का कहना है कि हमारी मांग है कि यहां फैक्ट्री नहीं खुलनी चाहिए। आसपास की फैक्ट्री के कारण धुएँ और प्रदूषण के कारण धन लक्ष्मी नगर के रहवासी परेशान है। यहां 50 से 60 परिवार रहते है। जिनकी संख्या 300 से अधिक है।वर्तमान मे जिनती भी फैक्ट्रियां संचालित हो रही है वह 30 से 40 साल पुरानी है। जो आज भी प्रदूषण फैला रही है । उन्हें कई बार नोटिस आ चुका है । इसके लिए जन विरोध और आंदोलन भी हो चुके हैं लेकिन वह हमारी विरोध है कि अब यहां नई फैक्ट्री नही खुले। साथ ही पुरानी फैक्ट्री भी बाहर लेकर जाए। सारे लोग चाहते हैं कि भनपुरी में प्रदूषण न हो। इसे रोकने के लिए जनता ने आज कदम उठाया है और आने वाले दिनों में हम कंपनी और फैक्ट्री के खिलाफ बड़ा विरोध प्रदर्शन करेंगे।बंजारी माता मंदिर वार्ड पार्षद नागभूषण राव भी स्थानीय लोगो के विरोध में शामिल हुए।सरकार को ही अनुमति नही देनी चाहिएवार्ड के पार्षद और MIC सदस्य नागभूषण राव ने कहा कि फैक्ट्री लगाने के लिए शासन ने क्यों अनुमति दी यह जांच का विषय है । यह सोचने का विषय है जिस स्थान में रहवासी रहने है उनके बीच में सरकार नहीं फैक्ट्री लगाने की अनुमति क्यों दी। अनुमति मिली है तो फैक्ट्री लगाने वाला अपना काम कर रहा है। लेकिन जनता फैक्ट्री लगाने विरोध कर रही है। मैं जनता के साथ हूं हमारा विरोध है की यहां फैक्ट्री नहीं लगनी चाहिए।ओम प्रकाश मिश्रा कंपनी मालिक।सरकार से अनुमति के बाद लगा रहे उद्योगएस.आर.एल पावर कोटिंग कंपनी के मालिक ओम प्रकाश मिश्रा का कहना है कि हम जो फैक्ट्री लगा रहे है वह नॉन पॉल्यूशन फैक्ट्री है । इसमें पाउडर कोटिंग के लिए जो पाउडर का मैनिफैक्चरिंग किया जाएगा। हमारे पास पर्यावरण बोर्ड के की अमुमति है। शासन प्रशासन से जो अनुमति और NOC मिलनी चाहिए सभी प्रकिया का पालन करने के बाद मैनिफैक्चरिंग युनिट लगा रहे है।लेकिनस्थानीय लोग विरोध कर रहे हैं इस बात हमें समझ नही आ रही है। मेरे पास सारी अनुमति है जिसके लिए हम ट्रांसफार्मर लगा रहे हैं ताकि मशीनों को चलाया जा सके। शासन में प्रशासन से जो पर्यावरण विभाग अनुमति चाहिए सभी प्रकार की अनुमति मैंने हमने ली है। लघु उद्योग के लिए जो परमिशन लगती है सभी परमिशन के बाद ही काम किया जा रहा है।
Editor In Chief