खुद बिजली काटकर कर्मचारी को बोले-मर्डर हुआ, अंदर मत जाओ: रायपुर में वकील पति-पत्नी को चंदा नही देने पर किया टॉर्चर, SSP से शिकायत

राजेन्द्र देवांगन
3 Min Read

इस मामले में वकीलों ने रायपुर SSP से शिकायत की है।राजधानी रायपुर में एक वकील पति-पत्नी को सोसायटी के पदाधिकारियों ने प्रताड़ित किया है। आरोप है कि पदाधिकारियों ने वकील दंपति से अधिक चंदा मांगा। जब उन्होंने अधिक पैसे देने से मना किया तो उन्होंने उसके घर की बिजली और पानी के कनेक्शन को काट दिया। इस माम.इस मामले को लेकर प्रमांशु शर्मा ने बताया कि वह जिला न्यायालय में अधिवक्ता है। बीते 6 महीनों से वह कबीर नगर के चित्रकोट परिसर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में किराए से रहते है। समिति के अध्यक्ष अभिषेक शर्मा, संरक्षक प्रतुल पांडे समेत अन्य पदाधिकारियों ने प्रमांशु से 1100 चंदा मांगा। जब उसने स्वेच्छा से पैसे देने की बात की तो उन्होंने गाली-गलौज कर दी। आरोप है कि इस दौरान पदाधिकारियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी।प्रमांशु के मुताबिक, समिति के लोग बिजली पानी जैसे मूलभूत सुविधाओं को नही देकर अनैतिक काम कर रहे है।बिजली कर्मचारी को बोले-मर्डर हो गया, वापस जाओप्रमांशु के मुताबिक, समिति के पदाधिकारियों ने मिलकर उनके घर की बिजली लाइन और नल कनेक्शन काट दिया। जिसके बाद प्रमांशु ने CSPDCL के कर्मचारियों को फोन करके बुलाया। कर्मचारी जब सोसाइटी में पहुंचा तो दरवाजे में बैठे पदाधिकारियों ने नशे की हालात में थे। उन्होंने बिजली कर्मचारी को धमकाते हुए कहा कि मीटर रूम में मर्डर हो गया है। अंदर जाओगे तो फंसा देंगे। वापस भाग जाओ।प्रमांशु का दावा है कि उन्होंने 6 महीने के मेंटेनेंस का पैसा ऑनलाइन पेड कर दिया है।वकील बोला-अनैतिक काम कर रहेइस मामले में वकील का कहना है कि समिति के लोग बिजली पानी जैसे मूलभूत सुविधाओं को नही देकर अनैतिक काम कर रहे है। प्रमांशु का दावा है कि उन्होंने 6 महीने के मेंटेनेंस का पैसा ऑनलाइन पेड कर दिया है। उसके बावजूद भी उसे धमकी दी गई। उन्होंने इस मामले में रायपुर SSP संतोष सिंह से शिकायत कर आरोपियों पर FIR दर्ज कर एक्शन लेने की मांग की है।सोयायटी अध्यक्ष ने कहा- मेंटेनेंस का हजारों रुपए बकायाइस मामले में चित्रकोट सोसायटी के अध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने कहा कि सोसाइटी में पानी सप्लाई के लिए अलग से मोटर उपयोग किया जाता है। जिसका बिजली बिल सभी सोसाइटी के मेंबरों से मेंटेनेंस के तौर पर लिया जाता है। प्रमांशु शर्मा से जब पुराने बकाया पैसों की मांग की गई तो उन्होंने देने से मना कर दिया। पैसे नही देने से सोसाइटी में ब्लैकआउट होने का खतरा है। बिजलीकर्मी को धमकाने की बात गलत है।

Share This Article