घायल सांप को लेकर ईलाज कराने पहुंचे अस्पताल: सभी देखकर रह गए हैरान

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

सांप को देखकर अस्पताल में सब हैरान हो गए, पर डाॅक्टर ने दवा लगाकर ईलाज कियाछत्तीसगढ़ के रायगढ़ में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें एक घायल सांप को लेकर उसका ईलाज कराने के लिए सर्परक्षक के सदस्य अस्पताल पहंुच गए।

डाॅक्टर ने उसका मरहम पट्टी किया, पर एक दिन बाद उसकी जान नहीं बच सकी। मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को सर्परक्षक.घायल सांप का रेस्क्यू करने के बाद ईलाज में उसका उपचार करते हुए सर्परक्षक टीम के सदस्यदस दिनों तक होता ड्रेसिंग पशु डाॅक्टर ने दवा लगाई और कहा दस दिनों तक इसका ड्रेसिंग होना है। उसको लगाया गया पट्टी बदला जाएगा।

रेस्क्यू टीम को उम्मीद था कि सांप की जिंदगी बच जाएगी, लेकिन एक दिन बाद मंगलवार की शाम को वह बच नहीं सका। बताया जा रहा है कि यह धमना सांप था और उसका घाव काफी पुराना था।साढ़े 5 फीट लंबा था सांप सर्परक्षक एनिमल रेस्क्यू टीम के उपाध्यक्ष जयनारायण खर्रा ने बताया कि उसकी लंबाई करीब साढ़े 5 फीट थी और शरीर में एक ही जगह बड़ा घाव था।

डाॅक्टर ने उसे हर दिन अंडा खिलाने भी कहा था, सुबह तक सब ठीक था, लेकिन शाम को उसकी जान नहीं बच सकी। उन्होंने बताया कि अब भी रायगढ़ मंे हर दिन 25-30 रेस्क्यू काॅल सांप के लिए आ रहे हैं।

Share This Article