बिलासपुर:-बिलासपुर में एक तंबाकू व्यापारी के साथ नकली तंबाकू बनाकर धोखाधड़ी करने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में शिकायत टेहकन दास सुंदर दास एंड कंपनी के प्रोपराइटर संजय आहूजा, निवासी सरकंडा बिलासपुर, ने तखतपुर पुलिस थाने में की थी।
संजय आहूजा ने अपनी शिकायत में बताया कि उनकी कंपनी 2003 से “मेघना छाप” चुना मिश्रित तंबाकू का उत्पादन कर रही है, जिसे विभिन्न व्यापारियों को बेचा जाता है। हाल ही में उन्हें जानकारी मिली कि बाजार में उनकी कंपनी द्वारा बनाए गए तंबाकू के नाम पर नकली तंबाकू बेचा जा रहा है।
जांच करने पर पता चला कि दीपक आहूजा, निवासी हेमु नगर बिलासपुर, आकाश डोडवानी, निवासी ग्रीन पार्क कॉलोनी बिलासपुर, और अंशुल हंसराजानी, निवासी कोरबा, नकली तंबाकू का उत्पादन कर उसे पुरानी पैकेजिंग में बेच रहे हैं। तखतपुर में सागरमल और आर.आर. दुकान संचालकों ने भी इस बात की पुष्टि की कि उनके पास नकली “मेघना छाप” तंबाकू बेचा जा रहा है।
तखतपुर पुलिस ने इस मामले में धारा 318 (4) BNS और 63 कॉपीराइट एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
Editor In Chief