लाज में रंगरेलिया मनाते पकड़े गए युवक युवतियां, आपत्तिजनक हालत में मिले 6 युवक युवतियों सहित लाज का मालिक गिरफ्तार

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

18-सितंबर,2020

रायगढ़- (सवितर्क न्यूज़) सारंगढ़ पुलिस ने सेक्स रैकेट का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने आपत्तिजनक हालत में 3 युवक और 3 युवतियां पकड़ा है। मामला सारंगढ़ थाना क्षेत्र के भारत माता चौक स्थित प्रिंस लॉज का है। पुलिस ने लॉज के मालिक समेत 7 लोगों को गिरफ्तार किया है।
सारंगढ़ थाना प्रभारी आशीष वासनिक को सूचना मिली थी, कि प्रिंस लॉज में बाहर से लड़कियों को बुलाकर जिस्मफरोशी का धंधा कराया जा रहा है। उन्होंने पुलिसकर्मी को ग्राहक बनाकर लॉज में भेजा, फिर छापेमार कार्रवाई कर कमरे से 6 लड़के-लड़कियों को पकड़ा गया। कमरे से बीयर और आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई है। पकड़े गए आरोपियों में दो युवक जांजगीर, एक सारंगढ़ और तीनों युवती रायगढ़ जिले की रहने वाली हैं।
सारंगढ़ थाना प्रभारी आशीष वासनिक ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पॉइंटर भेजकर आज हमने प्रिंस लॉज में छापा मारा। जहां पर आपत्तिजनक हालत में तीन जोड़ों को पकड़ा गया। मामले में कुल 7 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. सभी के खिलाफ पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। प्रिंस लॉज का मालिक संतोष केशरवानी पहले भी पीटा एक्ट के तहत जेल जा चुका है। जेल से छूटने के बाद फिर सेक्स रैकेट का कारोबार संचालित कर रहा था।

Share this Article