बस्तर में नक्सलियों के हमले में छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स का शहीद जवान बिलासपुर के पास “रमतला” गांव का लाडला सपूत था

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

नक्सलियों ने हत्या के बाद शव के पास पर्चे भी फेंके

गंगालूर एरिया कमेटी ने ली जवान की हत्या की जिम्मेदारी

18-सितंबर,2020

बिलासपुर-[सवितर्कन्यूज़] रतनपुर मार्ग पर सेन्दरी के पास स्थित रमतला गांव में शोक की लहर फैली हुई है। 5 दिन पहले बस्तर के बीजापुर से अगुआ कर छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स के जिस जवान की नक्सलियों ने हत्या की वह “मन्नूलाल सूर्यवंशी” इसी रमतला गांव का है। छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स में भर्ती अपने गांव के इस लाडले की शहादत से पूरे गांव की आंखें नम है। वही इस दर्दनाक घटना पर संवेदना प्रकट करते हुए
समाजसेवी जसबीर गुम्बर ने इस घटना की घोर निंदा करते हुए कहा कि नक्सलियों ने कायरता का परिचय दिया
मिली जानकारी अनुसार शहीद के पार्थिव देह को लेकर सुरक्षा बल रवाना हो चुका है। उनके शव के आज रात 10 बजे तक रमतला गांव पहुंचने की उम्मीद है। उसके बाद कल शनिवार को पूरे मान-सम्मान और प्रोटोकॉल के साथ मन्नूलाल सूर्यवंशी का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Share this Article